Monday, November 25, 2024

संस्कार को संस्कृति में बदल देना ही दीक्षा है ये स्मृति में बने रहना चाहिए: मुनि पुंगव श्री सुधा सागर जी महाराज

मोठया परिवार को मिलेगा प्रभु विराजमान करने का सौभाग्य: प्रदीप पी एन सी

आगरा। आज पता चला कि बार बार मन्दिर आने को क्या कहा जाता है आज पता चला कि मुनि राज vर baर दीक्षा दिवस को यादकर क्यों मनाने का भाव करते हैजो दीक्षा थी वह संस्कार था संस्कार को संस्कृति में बदलने का नाम ही दीक्षा दिवस है दीक्षा संस्कार है दीक्षा दिवस संस्कृति का रूप ले लेती है दीक्षा के समय संस्कार होते हैं साधु दीक्षा के संस्कार लेकर मंच से ऊपर ता है तव कुछ अलग था और दीक्षा लेकर उतारता है तो संस्कृति वनाने के लिए हमारा हर कदम होता है जब भी तुम्हारे लिए कुछ भी अच्छा मिले तो उसे संस्कृति वना देना उक्त आश्य केउद्गार हरि पर्वत आगरा में विशाल धर्मसभा को संबोधित करते हुए मुनि पुगंव श्री सुधासागरजी महाराज ने व्यक्त किए इस दौरान कमेटी की ओर से नवीन तीर्थ के लिए कमेटी अध्यक्ष प्रदीप जैन पी एन सी महामंत्री नीरज जैन जिनवाणी कोषाध्यक्ष निर्मल मोठया सहित कमेटी ने श्री फल भेंट किए
संस्कार एक बार मिलता है और संस्कृति जन्म जन्म के लिए वनती है
उन्होंने कहा कि संस्कार एक बार मिलतीं है और संस्कृति जन्म जन्म के लिए वनती चलीं जाती है संस्कार को संस्कृति वनाने के लिए ही तो भारतीय मनीषी अपने जीवन को लगा देते हैं कल्याण संस्कार से नहीं होगा कल्याण संस्कृति कृति
से होगा जो संस्कार तुम्हारे लिए मिला है उसे संस्कृति वनाकर पालन करने से जीवन धन्य हो जायेगा
दीक्षा देते समय एक बार पिच्छिका देकर संस्कार गुरु ने दिया आपको संस्कृति वनना है वार वार स्मृति वनाने के लिए मन्दिर भेजा था
किसी भी कार्य में आपको आनंद आया है कि नहीं वह निर्णय करेगा कल का दिन आपका कैसा रहा निर्णय आपको लेना है जव आपको अच्छा लगने लगें तव समझ लेना की आप सफल रहे आपने जो चाहा वह मिल गया
आगरा तीर्थ के नाम से प्रसिद्ध होगा
मध्यप्रदेश महासभा संयोजक विजय धुर्रा ने बताया कि दीक्षा दिवस के दिन शाम को एक इतिहास आगरा में लिखा गया और इस दौरान मुनि पुंगव श्रीसुधासागरजी महाराज ने कहा कि आगरा तीर्थ के नाम से प्रसिद्ध होगा ये भक्तो के उद्धार के लिए वनाया जा रहा है यहां एक मंदिर एकपरिवार बनाएगा नाम होगा लोकोदय तीर्थ मतलब लोक के कल्याण की भावना से परिपूर्ण ये सबसे बड़ा तीर्थ, इस तीर्थ में बहुत मंदिर बनेंगे, एक परिवार एक मंदिर बनाएगा, चन्दा चिठा से नहीं वनेगा एक एक मन्दिर का एक एक पुण्यर्जक समाने आये चौबीस की स्थापना की भूमिका वनी
अंतर्राष्टीय लोकोदय तीर्थ बनेगा आगरा में
दीक्षा दिवस जिज्ञासा समाधान के दौरान ताज नगरी आगरा में भव्य विशाल जिन मन्दिर के साथ ही नवीन तीर्थ स्थापना का निवेदन समिति के अध्यक्ष प्रदीप जैन पी एन सी महामंत्री नीरज जैन जिनवाणी कोषाध्यक्ष राजेन्द्र मोठया कार्यअध्यक्ष पी एल वैनारा हीरा लाल वैनारा जगदीश जैन संयोजक मनोज जैन आदि ने मुनि श्री को श्री फल कर निवेदन किया इस दौरान मूल नायक बड़ा मंदिर बनाने की जिम्मेदारी श्रावक संस्कार शिविर के पुण्यर्जक परिवार निर्मल कुमार रौनक कुमार रजत कुमार मोठ्या परिवार आगरा ने ये सौभाग्य परम पूज्य निर्यापक श्रमण मुनि पुंगव श्रीसुधासागरजी महाराज क्षुल्लक श्री गंभीर सागर जी महाराज ससंघ के चरणों में श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया इस दौरान कमेटी पदाधिकारियों सहित शिविर निर्देशक हुकम काका श्रमण संस्कृति संस्थान कार्यध्यक्ष प्रमोद पहाड़िया मध्यप्रदेश महासभा संयोजक विजय धुर्रा सुमन घगरा विनोद मोदी एस के जैन गुना सहित अन्य प्रमुख जनो ने साल श्री फल स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया
देश के प्रति कर्तव्य

उन्होंने कहा कि तुम दुनिया के बल पर मत जाइय भटक जाने पर दुनिया का भरोसा मत करो अपने बल पर अपना रास्ता चुने हम जंगल में अर्धरात्रि में कमांडर घोषणा करता है हम घने जंगल मे भटक चुके हैं आप सब अपने दम पर अपने प्राणों से ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं अपना देश अपना कुल जाति और अंत में अपना परिवार सबसे पहले हमें अपने देश की सुरक्षा उसके प्रति अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article