जयपुर। श्री आदिनाथ दिगंबर जैन समाज विवेक विहार के सदस्यों ने सोमवार को दिल्ली की धार्मिक यात्रा की । समाज सहसचिव नरेश जैन मेड़ता ने बताया कि ब्रह्मचारिणी पूर्णिमा दीदी एवं जय श्री दीदी के सानिध्य में सोमवार को आचार्य सुनील सागर जी महाराज के दर्शन करने के लिए सोमवार को प्रातकाल 5:00 बजे समाज के श्रावक, श्राविकाएं एवं युवा वर्ग जयकारा लगाते हुए दिल्ली की ओर प्रस्थान हुए। बस के संयोजक दीपक सेठी एवं पंकज रारा ने बताया कि बस का पहला स्टॉपेज तिजारा में हुआ जहां पर सभी यात्रियों ने चंदा प्रभु भगवान के दर्शन, सामूहिक पूजन एवं सामूहिक आरती की गई। शाम को दिल्ली पहुंचने पर सभी सदस्यों ने आचार्य गुरुवर सुनील सागर जी महाराज के दर्शन किए। इस अवसर पर दशलक्षण पर्व संयोजक दीपक सेठी, सचिव सुरेंद्र पाटनी ने 10 दिन में हुए कार्यक्रम की जानकारी गुरुवर को दी एवं विवेक विहार मंदिर कमेटी की ओर से आचार्य श्री को फोटो फ्रेम मोमेंटाे देकर उनका आशीर्वाद लिया। इस मौके पर संगीतकार संजय जैन लाडनू के निर्देशन में आचार्य गुरुवर सुनील सागर महाराज की संगीतमय आरती की गई। आरती के दौरान सभी सदस्यगण भाव विभोर होकर भक्ति करने लगे और आनंद और उल्लास के साथ में गुरुवर की आरती उतारी गई। इस अवसर पर आचार्य गुरुवर सुनील सागर महाराज ने सभी सदस्यों को आशीर्वाद दिया।इस अवसर पर समाज के पदाधिकारीगण ने ब्रह्मचारी पूर्णिमा दीदी एवं जय श्री दीदी का दशलक्षण पर्व में जयपुर प्रवास करने पर आभार प्रकट किया।