Saturday, November 23, 2024

महावीर जी की 37वीं पदयात्रा के बैनर पोस्टर का जयकारों से हुआ विमोचन

10 अक्टूबर को खानियां स्थित संघीजी की नसियां जयपुर से रवाना होगी पदयात्रा

जयपुर। श्री दिगम्बर जैन पदयात्रा संघ, जयपुर द्वारा आयोजित होने वाली जयपुर से श्री महावीर जी की 37 वीं पदयात्रा के बहुरंगीय बैनर एवं पोस्टर का जयकारों के बीच विमोचन किया गया। संघ के संरक्षक सुभाष चन्द जैन एवं पदयात्रा के संयोजक सुशील जैन के नेतृत्व में श्री दिगंबर जैन पदयात्रा संघ जयपुर के तत्वावधान में जयपुर से श्री महावीर जी की 10 अक्टूबर को जाने वाली पदयात्रा के बहुरंगीय पोस्टर के विमोचन के मौके पर पूर्व संयोजक सूर्य प्रकाश छाबड़ा, विनोद जैन “कोटखावदा”, राजेन्द्र जैन मोजमाबाद,राज कुमार बड़जात्या,जिनेन्द्र जैन सहित समाजश्रेष्ठी सुधान्शु जैन,कमल बाबू जैन, धर्म चन्द पहाड़ियां, यशकमल अजमेरा, पार्षद पारस पाटनी,राजा बाबू गोधा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य श्रेष्ठीजन शामिल हुए। पद यात्रा संघ के संरक्षक सुभाष चन्द जैन ने बताया कि पदयात्रा मंगलवार 10 अक्टूबर को आगरा रोड पर खानिया स्थित संगही जी की नसिया से दोपहर 3.00 बजे प्रस्थान करेगी। पदयात्रा मार्ग में धार्मिक आयोजन किये जायेंगे।पदयात्रा में महिलाएं भी शामिल होगी। प्रचार संयोजक विनोद जैन ‘कोटखावदा’ ने बताया कि पदयात्रा 11 अक्टूबर को मोहनपुरा,12 को दौसा,13को सिकन्दरा,14को गुढ़ाचंद्रजी,नादौती होते हुए रविवार,15 अक्टूबर को श्री महावीर जी पहुंचेगी । जहां विशाल जूलूस के साथ पदयात्री भगवान महावीर के सामूहिक दर्शन करेंगे। प्रातः 11.15 बजे शान्ति विधान पूजा होगी। दोपहर 2.00 बजे पदयात्री सम्मान समारोह होगा। सायंकाल महाआरती एवं भक्ति संध्या का आयोजन किया जाएगा। संयोजक सुशील जैन ने बताया कि पदयात्रा समापन पर श्री महावीरजी से जयपुर आने के लिए संघ की ओर से बसों की नि:शुल्क व्यवस्था रहेगी। श्री जैन के मुताबिक संयोजक सुशील जैन ने बताया कि पदयात्रा के लिए संघ की ओर से जयपुर के विभिन्न दिगम्बर जैन मंदिरों सहित आसपास के गांवों -कस्बों में लगातार जनसम्पर्क किया जा रहा है।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article