Saturday, September 21, 2024

पाठशाला के बच्चों द्वारा दशलक्षण पर्व पर दी आकर्षक प्रस्तुतियां

टीकमगढ़। नगर की महावीर बिहार कॉलोनी में संचालित श्री पारसवीर पाठशाला नन्हें मुन्ने बच्चो द्वारा पर्वराज दशलक्षण महापर्व पर बहुत ही मनमोहक आकर्षक प्रस्तुतिया दी गई।प्रतिदिन पाठशाला के बच्चो द्वारा मंगलाचरण एवं सुंदर नाटिकायें प्रस्तुत की गई। पारसवीर पाठशाला की संचालिका श्रीमती मोहनी जैन द्वारा उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया उत्तम क्षमा से लेकर उत्तम ब्रह्मचर्य तक पाठशाला की शिक्षिकाओं श्रीमति अमीता द्वारा नियम का फल नाटक कराया गया, श्रीमति संगीता के द्वारा संस्कारों की पाठशाला, श्रीमति सीमा के द्वारा मां की ममता, श्रीमति शिल्पी के द्वारा वृद्धाश्रम और श्रीमति सुनीता के द्वारा आकर्षक मंगलाचरण की प्रस्तुति दी गई।बच्चो द्वारा सुंदर नाटक का मंचन, ज्ञान की परीक्षा, तंबोला, प्रश्न मंच, भजन आदि की प्रस्तुतिया दी गई है। सभी शिक्षिकाओं एवं समाज जनो का भरपुर सहयोग रहा है। सभी ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया। पंडित जी द्वारा प्रतिदिन प्रवचनों के माध्यम से ज्ञान की गंगा बहायी गई। जिसमें पाठशाला के अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन, संयोजक डाॅ. हीरालाल जैन तथा पाठशाला के सभी सम्मानीय सदस्यगण एवं सकल जैन समाज के साथ साथ अपार जन समूह की उपस्थिति रही।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article