जैन वीर संगठन द्वारा किया गया पत्रिका का विमोचन
सीकर। क्षमावाणी महापर्व के पावन अवसर पर रविवार को प्रातः क्षमावाणी महोत्सव मनाया गया । प्रातः सर्वप्रथम क्षमावाणी के कलशाभिषेक हुए ।मंदिर कमेटी के उपाध्यक्ष प्रदीप सेसम व मंत्री पंकज दुधवा ने बताया कि मूलनायक चन्द्रप्रभु भगवान के अखण्ड दीपक के पुण्यार्जक बनने का सौभाग्य केसरीमल पदमचंद अरुण कुमार पिराका परिवार को प्राप्त हुआ। अध्यक्ष पदम पिराका व उपमंत्री नरेश काला ने बताया कि पद्मावती माता की वेदी के समक्ष अखण्ड दीपक के पुण्यार्जन का सौभाग्य पूरणमल पाना देवी जयपुरिया परिवार को प्राप्त हुआ।कोषाध्यक्ष आलोक सेठी व सदस्य आशीष जयपुरिया ने बताया कि मंदिर जी में क्षेत्रपाल बाबा के समक्ष अखण्ड दीपक के पुण्यार्जन का सौभाग्य महावीर प्रसाद नरेश कुमार गौतम कुमार सूरज कुमार जी तेजस काला (लालास वाले) परिवार को प्राप्त हुआ। नरेश कालिका व रामेश्वरलाल पाटनी ने बताया कि क्षमावाणी पर श्रीजी की माल व आरती के पुण्यार्जक का सौभाग्य अशोक कुमार अमित कुमार नितिन कुमार निलेश कुमार पहाड़िया परिवार को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर कमेटी सदस्य मुकेश जैन, संजय छाबड़ा दुधवा, पवन पहाड़िया सहित समाज के श्रद्धालु उपस्थित थे। जैन वीर संगठन के अध्यक्ष सुनील सेसम व मंत्री नवीन कासलीवाल ने बताया कि जैन वीर संगठन व ढंड डायबिटीज केयर के संयुक्त तत्वाधान में 17 दिसंबर को निःशुल्क स्वास्थ्य मधुमेह जांच व परामर्श शिविर चंद्रप्रभु भवन देवीपुरा में लगाया जाएगा , जिसकी पत्रिका का विमोचन ब्रह्मचारिणी सरिता दीदी व बबीता दीदी के सानिध्य में चंद्रप्रभु भवन में किया गया।