जयपुर। एम्बीशन किड्स एकेडमी श्योपुर रोड़ , प्रताप नगर में गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती बडी धूमधाम से मनाई गई। सर्वप्रथम गांधी जी के आदर्श और उनके स्वच्छ भारत के स्वप्न को समझाने के लिए शिक्षिकाओं द्वारा कुछ कविताएं ,कहानियों व नाटको का सजीव मंचन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ . अलका जैन ने बच्चों को सत्य और अहिंसा का महत्व समझाया। उपाचार्या अनीता जैन ने गांधी जी पर एवं लाल बहादुर शास्त्री पर आधारित कविता “एक थे लाल , एक थे बापू” को सुंदर शब्दों में प्रस्तुत किया। इस अवसर पर अनीता सक्सैना, पूनम शर्मा, निरूपमा गुप्ता एवं किरण सैन आदि शिक्षिकाओं द्वारा गांधी जी के तीन बंदर कविता के सुंदर प्रस्तुतिकरण से एम्बीशन सभागार तालियों की गडगडाहठ से गूंज उठा। शिक्षिका दीपिका जैन ने कविता “गांधी जी का स्वच्छ भारत” द्वारा स्वच्छता का संदेश दिया। इस प्रकार अन्य शिक्षिकाएं – दीपिका, निरुपमा, निशा मित्तल, रिया माथुर, टीना कोरजानी, काजल, नैना खण्डेलवाल एवं किरण सैन द्वारा वंदे मातरम गीत पर सामूहिक नृत्य एवं स्वच्छ भारत अभियान पर नुक्कड नाटक प्रस्तुत कर बच्चों को स्वच्छता और अहिंसा का संदेश दिया। इस अवसर पर नन्हे मुन्ने बालक-बालिकाओ ने भी बड़-चढ़कर इस कार्यक्रम में भाग लिया। इसमें दीवीक्ष जैन ने गांधी जी, कनिष्का अग्रवाल ने कस्तूरबा गांधी एवं यहान रावत ने शास्त्री जी का मूर्त रूप धारण कर उनकी जीवनी को अभिनय द्वारा प्रस्तुत किया। संस्था चेयरमैन डॉ. एम एल. जैन मणि द्वारा अहिंसा, सत्य, सदाचार और स्वच्छता को दैनिक जीवन में अपनाने के सन्देश के साथ सभी बालक -बालिकाओं को आशीर्वाद प्रदान किया। अन्ततः एम्बीशन किड्स एकेडमी के निदेशक डॉ. मनीष जैन ने सभी संकाय सदस्यों को इस प्रकार के सफल आयोजन करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।