Sunday, November 24, 2024

एक ही परिवार के पांच बच्चों द्वारा निर्जरा तेला (तीन दिवसीय उपवास) सआनंद संपन्न

समापन पर निकाला भव्य जुलूस

जयपुर। श्री दिगंबर जैन मंदिर जनता कॉलोनी गंगवाल परिवार के पांच बजनता कॉलोनी गंगवाल परिवार के पांच बच्चों द्वारा त्याग तपस्या निर्जरा तेला(तीन दिवसीय उपवास) सआनंद संपन्न होनेच्चों द्वारा त्याग तपस्या निर्जरा तेला(तीन दिवसीय उपवास) सआनंद संपन्न होने पर त्यागी वृत्तियां एवं तपस्वियो की बैंड बाजे बग्गी सहित शाही लवाजमे के साथ शोभा यात्रा मंदिर जी से जनता कॉलोनी के विभिन्न मार्गों पर नाचते गाते गंगवाल परिवार के घर पर पर पहुंची। जहां पर पांचो त्यागी वृत्तियों का पारणा कराया गया शोभा यात्रा में समाज के साधर्मी बंधुवारों के साथ-साथ दिगर समाज के लोगों ने भी जगह-जगह स्वागत सत्कार कर फूल बरसाए। समापन पर तत्पश्चात समाज के सभी लोगों का स्वरुचि भोज गंगवाल परिवार द्वारा रखा गया। जिसमें जनता कॉलोनी जैन समाज के साथ-साथ समाज के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। मंदिर कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सुधीर गंगवाल ने बताया कि शाम को पड़वा के पंचामृत कलशाभिषेक एवं सामूहिक क्षमावाणी पर्व एवं पड़वा ढोक मनाया गया। जिसमें साधर्मी बंधुवरो द्वारा बड़ों के चरण छूकर बराबर वाले आपस में गले मिलकर एक दूसरे से गत वर्ष की भूलों व की गई गलतियां के लिए आपस में खोपरा मिश्री व ठंडाई पिलाकर क्षमायाचना की तथा त्यागीवृत्तियो सम्मान एवं दश लक्षण पर्व में किए गए बच्चों द्वारा किए गए संस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए सभी को पुरस्कृत किया गया।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article