जयपुर। श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर विवेक विहार में क्षमावाणी पर्व धूमधाम से मनाया गया। समाज सहसचिव नरेश जैन मेड़ता ने बताया कि क्षमावाणी पर्व पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किया गया। सुबह मंदिर की में नित्य अभिषेक के बाद में पूर्णिमा दीदी का प्रवचन हुआ। उसमें उन्होंने क्षमावाणी पर्व का महत्व बताया। समाज सहसचिव नरेश जैन मैड़ता ने बताया कि दोपहर में श्री जी के अभिषेक व श्रीजी की माल की बोली का कार्यक्रम हुआ। पूजा सामग्री में सहयोग देने वाले पुण्यार्जक परिवार का स्वागत किया गया। श्री जी के अभिषेक के पुण्यार्जक परिवार विजय कुमार नीलम विनायका का समिति के पदाधिकारीयों ने अभिनंदन किया एवं माल की बोली की पुण्यार्जक परिवार का भी अभिनंदन किया गया । इस अवसर पर दशलक्षण पर्व के संयोजक दीपक सेठी, एवं शोभागमाल जैन, रमेश कासलीवाल, पदमचंद जैन, धर्मेंद्र गंगवाल,को मोमेंटाै देकर सम्मान किया गया। नरेश जैन मेड़ता ने बताया कि की शाम को श्रीजी का अभिषेक एवं माल की बोली के कार्यक्रम के बाद में महिला मंडल टीम का एवं एवं जाेन में द्वितीय नंबर आने पर झांकी के संयोजक पंकज रारा वह टीम सदस्याे का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर समाज के सभी सदस्यों ने एक दूसरे से उत्तम क्षमा कर क्षमावाणी पर्व मनाया। समाज अध्यक्ष अनिल जैन आईआरएस, सचिव सुरेंद्र पाटनी, कोषाध्यक्ष पारसमल छाबड़ा, दशलक्षण पर्व के संयोजक दीपक सेठी एवं महिला मंडल सेक्रेटरी अलका पांडया ने समाज के सभी सदस्यों का आभार जताया।