जयपुर। श्री केसरिया पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, केसर चौराहा ,मुहाना मंडी रोड , मानसरोवर द्वारा दक्षलक्षण पर्व समारोह के समापन पर सामूहिक क्षमावाणी पर्व, सम्मान समारोह ओर सामूहिक गोठ का आयोजन श्री मुरली बाग़ गार्डन मे किया गया । मंदिर जी के अध्यक्ष महावीर कासलीवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम मे मंदिर जी के सभी कार्यक्रमों के मुख्यतिथियों तथा सभी विजेताओं का सम्मान किया एवं पुरस्कार वितरित किये । कार्यक्रम मे समाज श्रेष्ठी शैलेन्द्र जी – मनीषा जैन, शाबाश इंडिया के संपादक राकेश गोदिका, नरेश कासलीवाल त्रिवेणी नगर ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई । मंदिर के मंत्री नरेश जैन ने बताया की कार्यक्रम के संयोजकों विनीत छाबड़ा, जिंतेंद्र जैन,विनोद पाटनी, सुशील बाकलीवाल,मोहित जैन,कमलेश जैन,हेमंत जैन,भूपेंद्र जैन,अरुण कासलीवाल,तरुण जैन,अनिल जैन,अरविंद जैन,सुरेंद्र जैन ,संजय सेठी, अशोक कुमार जैन, प्रदुमन जैन, पर्व जैन,नीलेश जैन, शालू बाकलीवाल, प्रियंका पाटनी ने समारोह को अपने अथक प्रयासों से सफल बनाया। कार्यक्रम मे 108 दीपको से महाआरती की एवं समाज के सभी दम्पति सदस्यों ने मिलकर डांडिया रास भी किया । इस अवसर पर म्यूजिकल हाउजी पर सभी सदस्य थिरके ओर लजीज व्यंजनों का लुत्फ़ उठाया। इस कार्यक्रम मे मंदिर जी से जुड़े हुए सदस्यो ओर उनके परिजनों ने भाग लिया।