साध्वीयो के तपस्या और चातुर्मास को दी बधाई
भीलवाड़ा। सोमवार अहिंसा भवन के पदाधिकारियों का उदयपुर पंचायती नोहरा चातुर्मास मे प्रर्वतक सुकन मुनि,उपप्रवर्तक अमृत मुनि युवाप्रणेता महेश मुनि आदि के सानिध्य मे हुआ सम्मान। अहिंसा भवन शास्त्री नगर के मुख्य मार्ग दर्शक अशोक पोखरना ने बताया कि अहिंसा भवन के वरिष्ठ श्रावक शांतिलाल कांकरिया अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह बाबेल के नेतृत्व मे अमरसिंह संचेती अनिल कांकरिया,अभयसिंह आंचलिया.गोविंद सिंह खटोड़,दिपक महता,सुंदर.बापना,जतन सोनी, विशाल चपलोत आदि पचास श्रध्दांलूओ के प्रतिनिधि मंडल ने संत शिरोमणि सुकन मुनि आदि आदि ठाणा के चातुर्मास उपरांत भीलवाड़ा अहिंसा भवन शास्त्री नगर मे पधारने की धर्मसभा मे विनती रखी। इसदौरान सुकन मुनि ने अहिंसा भवन मे चातुर्मास करले वाली महासती उमराव कंवर डॉ. प्रितीसुधा साध्वी संयम सुधा के उग्रतपस्या की सुख साता पूच्छते हुए चातुमास मे धार्मिक गतिविधियों की जानकारी लेते हुए अहिंसा भवन को ऐतिहासिक चातुर्मास की बधाई दी और कहा बिना धर्म के जीवन का निमार्ण नही हो सकता है साधना ही वो मार्ग है जिससे मनुष्य अपने जीवन का लक्ष्य प्राप्त कर सकता है और आत्मा का कल्याण कर सकता हे निलिष्का जैन बताया अहिंसा भवन के सभी पदाधिकारियों का उदयपुर श्री संघ के अध्यक्ष सुरेश नगौरी महामंत्री रोशन लाल जैन ने आतिथ्य संत्कार करते हुए सभी का स्वागत किया।
प्रवक्ता निलिष्का जैन