Sunday, November 24, 2024

जैन सोशल ग्रुप्स इंटरनेशनल फेडरेशन नॉर्दर्न रीजन द्वारा “जैन एकर्स जेएसजी क्रिकेट प्रीमियर लीग 2023” का आयोजन 8 अक्टूबर से

जयपुर। जैन सोशल ग्रुप्स एक महत्वपूर्ण समाजिक और सांस्कृतिक संस्था है, इसका समाज में विश्व स्तर पर अपना एक महत्वपूर्ण स्थान है। रीजन अध्यक्ष महेंद्र सिंघवी ने बताया कि “जैन एकर्स जेएसजी क्रिकेट प्रीमियर लीग” का आयोजन 8 से 22 अक्टूबर 2023 के बीच बड़े धूमधाम से होने जा रहा है। इस आयोजन को “15 दिनों के एक उत्सव” के रूप में मनाया जाएगा और इसके होस्ट जेएसजी यूनिवर्स ग्रुप और सह होस्ट जेएसजी वीनस ग्रुप होंगे। इस डे-नाईट क्रिकेट प्रीमियर लीग में रिकॉर्ड 108 टीमें और 1186 खिलाड़ी भाग लेंगे, जिनमें पुरुष और महिलाएं दोनों श्रेणियों के टीमों की भागीदारी होंगी। यह एक अद्भुत मौका होगा जहां बंधुत्व की भावना के साथ इतने खिलाड़ी साथ साथ खेलेंगे। इस विशाल क्रिकेट महोत्सव का आयोजन एस.जे. पब्लिक स्कूल जयपुर ग्राउंड पर होगा और इसमें विश्व-रिकॉर्ड बनने की पूरी पूरी सभावना है। इसमें राष्ट्रीय स्तर के अंपायर्स का निर्णय होगा, जिससे खेल की गुणवत्ता बनी रहेगी। महत्वपूर्ण बात यह है कि ग्राउंड पर आने वाले सभी खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए विभिन्न प्रकार के उच्च गुणवत्ता के स्वादिष्ट भोजन की सुविधाएँ प्रति दिन होंगी, जिससे वे अपने पसंदीदा विभिन्न व्यंजनों का आनंद उठा सकेंगे। हम इस महोत्सव में रोजाना लगभग 5000 से 8000 दर्शोकों की उम्मीद कर रहे हैं, जो इसे एक अनोखे आयोजन के रूप में बना देगा। इस महोत्सव का आयोजन आईपीएल की तर्ज पर धूमधाम से किया जा रहा है और इसके उद्घाटन समारोह में देश भर से चिर परिचित, चर्चित, सामाजिक विभूतियाँ सम्मिलित होंगी। आयोजन समिति में रीजन की ओर से राकेश जैन संस्थापक चेयरमैन, महेन्द्र गिरधरवाल मुख्य समन्वयक, महेंद्र सिंघवी वर्तमान चेयरमैन, दीक्षांत हाड़ा, अध्यक्ष और अंकुर जैन, सचिव प्रायोजक ग्रुप यूनिवर्स जयपुर एवं नितिन जैन अध्यक्ष प्रायोजक ग्रुप वीनस मुख्य रूप से होंगे। रीजन के चेयरमैन इलेक्ट राजीव पाटनी, सिद्धार्थ जैन सचिव के साथ साथ रीजन के पूर्व चैयरमेन जिसमें मुख्य रूप से उजास जैन, संजय जैन व रीजन पदाधिकारी और क्रिकेट कमेटी के कॉन्वीनर्स, कोऑर्डिनेटर्स सम्पूर्ण व्यावस्थायों की जिम्मेदारी संभालेंगे।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article