जयपुर। श्री शांतिनाथ दि.जैन मंदिर 10 बी स्कीम जयपुर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष निहाल चंद जैन एडवोकेट व मंत्री जितेंद्र जैन ने अवगत कराया कि श्रावक श्राविकाओं ने भाद्रपद के दस लक्षण महापर्व में उत्तम क्षमा,मार्दव, आर्जव, सत्य, शौच,संयम,तप, त्याग,आकिंचन और ब्रह्मचर्य आदि दस धर्मों को आत्मसात करते हुए जैन धर्म का महान पर्व क्षमावाणी पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया। महोत्सव के संयोजक मोना, रेखा, रोशन लाल ने बताया कि इस अवसर पर सांयकाल भगवान के कलशाभिषेक के पश्चात समाज ने षोडसकारण के 16 दिवस के उपवास करने वाले अरिहंत जैन व 3 दिन के उपवास करने वाले प्रदीप टोंग्या, पवन गोधा तथा कांता कासलीवाल को तिलक व माल्यार्पण कर स्वागत सत्कार व अभिनंदन कर उन्हें धर्म व्रद्धि हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की। प्रवक्ता राखी अजमेरा व जीवन जैन ने बताया कि 80 वर्ष व इससे ऊपर के व्रद्धजनो व मेघावी छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर, माल्यार्पण कर शाल ओढ़ाकर व प्रशस्ति पत्र भेट कर सम्मानित किया गया। महोत्सव की समाप्ति पर समाज के सदस्यो ने खोपरा-मिश्री खिलाकर क्षमायाचना करते हुए विदाई ली।