जयपुर। श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर त्रिवेणी नगर में शनिवार को पडवा ढोक एवं क्षमायाचना पर्व भक्ति भाव से मनाया गया। मंदिर समिति के अध्यक्ष महेन्द्र काला ने बताया कि प्रात: भगवान का अभिषेक व सामूहिक पूजन हुई। शाम को मन्दिर में दूध, दही केसर से भगवान का कलशाभिषेक हुआ, माल पहने का सौभाग्य मंजू, राजीव, रेणु, उमंग पाटनी परिवार को मिला। इस अवसर पर जय जिनेन्द्र प्रतियोगिता के विजेताओं को राखी, हनी, उन्नति बड़जात्या की तरफ से पारितोषित वितरित किया गया शाम को मन्दिरजी में आरती की गई। श्रद्धालुओं ने भक्ति व भावों सहित दस लक्षण पर्व मनाया। ततपश्चात पर्यूषण महापर्व के इस पावन अवसर पर सभी ने मन से, वचन से, कर्म से, एक दूसरे से गत वर्ष की भूल पर क्षमायाचना की। इस अवसर पर समिति के मंत्री रजनीश अजमेरा, विनोद लोहिया, राकेश छाबड़ा, अशोक पाटोदी, सचिन काला, कैलाश सौगानी, लोकेश जैन, नरेंद्र कुमार सेठी, प्रवीण पांडया, अरिहंत जैन, सहित महिला मंडल की सन्तोष सौगानी, शिमला पापड़ीवाल, युवा मंडल व बड़ी संख्या में समाज बन्धु उपस्थित थे।
संकलन: नरेश कासलीवाल