जयपुर। रविवार को महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें स्वच्छ भारत की स्वच्छांजलि देते हुए महावीर परिवार ने विद्यालय परिसर के बाहर साफ-सफाई कर स्वच्छता मिशन में अपना योगदान दिया। इस अवसर पर जयपुर नगर निगम के उप महापौर पुनीत कर्णावत ने पधार कर स्वच्छता कार्यक्रम से जुड़े सभी सहभागियों का अपने वक्तव्य से उत्साहवर्धन किया।विद्यालय के मानद् मंत्री सुनील बख्शी तथा प्राचार्या श्रीमती सीमा जैन ने पुष्पगुच्छ भेंट करके उनका स्वागत किया। उपमहापौर पुनीत कर्णावत ने कहा कि सन 2014 में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस स्वच्छता कार्यक्रम की शुरुआत की थी वह अब एक जन-आंदोलन का रूप ले चुका है। सभी देशवासियों ने मोदी जी के साथ कदम से कदम मिलाकर स्वच्छता आंदोलन को एक राष्ट्रीय स्वभाव बना दिया है। अब बच्चे-बूढ़े सभी स्वच्छता का महत्व समझ चुके हैं और सभी भारतवासी अपने गली- मोहल्ले,पूजा-घर,विद्यालय, रेलवे-स्टेशन, सड़कों तथा सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ व सुंदर बनाने के मिशन में यथाशक्ति अपना योगदान दे रहे हैं। इस अवसर पर जन-सेवा से जुड़ी एन.जी. ओ.”पहचान” ने भी महावीर परिवार के साथ मिलकर सफाई में अपना योगदान दिया। महावीर पब्लिक स्कूल के छात्रों ने 15 से 30 सितंबर 2023 तक विभिन्न गतिविधियों से युक्त “स्वच्छता पखवाड़ा” मनाया है। “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत छात्रों, शिक्षकों और हितधारकों ने विभिन्न कार्यक्रमों में उत्साह पूर्वक भाग लिया है। जैसे -स्वच्छता अभियान के संदर्भ में अधिक से अधिक जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से विद्यालय परिसर, प्रवेश द्वार तथा आसपास के अत्यधिक भीड़ वाले क्षेत्रों में सेल्फी-स्पाॅट लगाना,1 तारीख 1 घंटा के यूट्यूब लिंक तथा ऑडियो-वीडियो और स्वच्छता ही सेवा पर एक लघु फिल्म स्कूल के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करना, विद्यार्थियों द्वारा समाज में साफ-सफाई एवं स्वच्छता बनाए रखने की शपथ लेना, छात्रों को स्वच्छता को एक आदत के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित करने हेतु सभा में श्रमदान पर चर्चा करना, छात्रों द्वारा “स्वच्छता” विषय पर पोस्टर-निर्माण करना, विद्यालय के आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता के विषय में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता रैली का आयोजन करना आदि।