अमन जैन कोटखावदा/जयपुर। शहर सहित क्षेत्र में जैन समाज द्वारा शनिवार क्षमावाणी पर्व एक दूसरे से क्षमा मांगकर मनाया गया।श्री शान्तिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में श्री जी की के पंचामृत कलशाअभिषेक के पश्चात सायंकाल षोडशकारण एवं प्रतिपदा क्षमावाणी कलशों के बाद दिगम्बर जैन धर्मावलंबियों का क्षमा पर्व पड़वा ढोक सामूहिक रूप से मनाया गया। पारस जैन ने बताया कि शनिवार को कलशाअभिषेक एवं आरती के बाद रात्रि में मंदिरों के बाहर एवं एक दुसरे के निवास पर जाकर पड़वा ढोक क्षमा वाणी पर्व मनाया गया बड़ों के चरण छूकर ,बराबर वाले आपस में गले मिलकर एक दुसरे से गत वर्ष की भूलों व की गई गलतियों के लिए आपस में खोपरा मिश्री खिलाकर क्षमा याचना की गई वहीं राजस्थान जैन युवा महासभा प्रतापनगर जोन अध्यक्ष पारस जैन के निवास पर युवाओं ने एक दुसरे को खोपरा मिश्री खिलाकर क्षमा याचना की पारस जैन ने अपने निवास स्थान पर युवा साथियों को खोपरा मिश्री खिलाकर व गले मिलकर क्षमा याचना की।इस अवसर पर राजस्थान जैन युवा महासभा प्रतापनगर जोन अध्यक्ष पारस जैन बिची ,महामंत्री त्रिलोक चंद जैन, राजस्थान जैन युवा महासभा ग्रामीण जोन महामंत्री अमन जैन कोटखावदा,कोषाध्यक्ष अनमोल सेठी , राहुल जैन, अमित जैन, निर्मल जैन, दिनेश मेहंदवास, प्रियंका जैन, ज्योती जैन, नेहा जैन, पलक जैन आदि उपस्थित रहे।