Saturday, September 21, 2024

विभिन्न मन्दिरों में भिन्न भिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

जयपुर। जैन इनजीनियर सोसायटी जयपुर चेप्टर (नार्थ) ने दस लक्षण महापर्व के उपलक्ष में धर्म प्रभावना हेतु विभिन्न मन्दिरों में भिन्न भिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया व जैन इन्जीनियर सोसायटी नॉर्थ के संस्थापक अध्यक्ष इन्जीनियर अखिलेश जैन, अध्यक्ष आर.के.जैन, पूर्व अध्यक्ष इन्जीनियर अनिल शाह, उपाध्यक्ष इन्जीनियर जिनेश जैन, सचिव इन्जीनियर पवन पाटनी, कोषाध्यक्ष इन्जीनियर अजित जैन, संयुक्त सचिव इन्जीनियर विनोद जैन, कार्यकारिणी सदस्य इन्जीनियर के. सी. जैन व इन्जीनियर पकंज जैन व अन्य सदस्यों इन्जीनियर किशोर सरावगी, इन्जीनियर आयुश सांगी, इन्जीनियर दिलिप कुमार जैन,इन्जीनियर आर्यन सांगी ने दस लक्षण महापर्व के सभी कार्यक्रमों में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया। जयपुर चेप्टर नार्थ के सचिव  इनजीनियर पवन पाटनी ने अवगत करवाया कि सर्वप्रथम शुक्रवार 22 सितंबर को श्री दिगंबर जैन मन्दिर श्योपुर, प्रताप नगर में इन्जीनियर अलका जैन के द्वारा संयोजित विचित्र भेषभूषा का आयोजन किया। जिसमें बच्चों ने बहुत ही सरहनीय प्रस्तुति दी तथा सभी प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया। शनिवार दिनांक 23 सितंबर को श्री दिगंबर जैन मन्दिर हीरा पथ मानसरोवर में रोचक व धार्मिक प्रश्न मंच का आयोजन किया जिसके संयोजक इन्जीनियर आयुश सांघी, अर्चना सांघी व ग्रुप के कोषाध्यक्ष इन्जीनियर अजित जैन थे। सभी सही उत्तर देने वालों को जैन इन्जीनियर सोसायटी द्वारा पारितोषिक किया गया। इसी श्रृंखला में सोमवार दिनांक 25 सितंबर को श्री दिगंबर जैन मंदिर कृष्णा मार्ग श्याम नगर में धार्मिक प्रश्न मंच का आयोजन इंजीनियर व पूर्व अध्यक्ष अनिल शाह के संयोजन में किया गया। इसमें महिलाओं व पुरुषों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा सभी सही उत्तर देने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। मंगलवार दिनांक 26 सितंबर को श्री चन्द्र प्रभु दिगंबर जैन मन्दिर दुर्गापुरा में इन्जीनियर व संयुक्त सचिव विनोद  जैन के द्वारा संयोजित विचित्र भेषभूषा का आयोजन किया जिसमें बच्चों ने जैनधर्म की अपनी भेषभूषा के द्वारा बहुत सुंदर रूप से प्रस्तुत किया व जैन इन्जीनियर सोसायटी जयपुर नार्थ ने सभी विजेताओं व सभी भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस क्रम मे अंतिम कार्यक्रम इजीनियर पंकज जैन के सराहनीय संयोजन में बुधवार दिनांक 27 सितंबर को श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर, पार्श्वनाथ नगर, सांगानेर में “जैन धर्म पर आपके विचार” विषय पर वादविवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें महिलाओं व पुरुषों ने जैन धर्म के अत्यंत महत्वपूर्ण आदर्शो पर आधारित अपने विचार रखे जो कि बहुत ही सराहनीय रहे। अंत में विजेताओं व सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। सभी आयोजनों में संस्थापक अध्यक्ष इन्जीनियर अखिलेश जैन, अध्यक्ष इन्जीनियर आर.के.जैन, पूर्व अध्यक्ष इन्जीनियर अनिल शाह व कोषाध्यक्ष इन्जीनियर अजित जैन व सचिव इन्जीनियर पवन पाटनी ने जैन इन्जीनियर सोसायटी जयपुर चैपटर नार्थ की कार्यप्रणालियों के संर्दभ मे अवगत करया तथा जयपुर चैपटर नार्थ के अध्यक्ष इन्जीनियर आर.के.जैन ने सोलर पावर, वाटर हार्वेस्टिंग, सोलर पावर की सुरक्षा व मोनिटरिंग के संर्दभ मे अवगत करया व सचिव इन्जीनियर पवन पाटनी ने मंदिर की कार्यकारिणी, युवा मंडल व महिला मंडल के सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article