Saturday, September 21, 2024

सीकरी जैन मंदिर में हुई उत्तम त्याग धर्म की पूजा, साथ में जैन अन्त्याक्षरी प्रतियोगिता भी

सीकरी। जैन मंदिर में दशलक्षण पर्व के आठवें दिन उत्तम त्याग धर्म मनाया गया। इस अवसर पर सभी जैन धर्मावलंबियों ने बड़े भक्ति भाव से उत्तम त्याग धर्म की पूजन की व शांतिधारा करने का सौभाग्य नेमचंद कमल कुमार जैन परिवार को प्राप्त हुआ। इसके अलावा सोमवार रात्रि में अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन युवा परिषद् सीकरी द्वारा जैन अन्त्याक्षरी प्रतियोगिता आयोजित हुई । युवा परिषद् के अध्यक्ष पुष्पेन्द्र जैन ने बताया कि जैन अन्त्याक्षरी प्रतियोगिता में तीन-तीन सदस्यों के पांच ग्रुप अरिहंत, सिद्ध, आचार्य उपाध्याय व साधु नाम से बनाए गए। जिसमें प्रथम स्थान साधु ग्रुप- पायल, सुरभि, योगिता ने, द्वितीय स्थान अरिहंत ग्रुप – निकिता, हर्षित, तनु ने और तृतीय स्थान उपाध्याय ग्रुप – कोमल, नमन, आस्था ने प्राप्त किया। सभी विजेताओं को नरेशचंद दिनेशचंद जैन द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर अखिल जैन, प्रिंस जैन, रजत जैन, विशेष जैन, अभिषेक जैन , कमल जैन आदि समाज के सभी लोग मौजूद रहे।

30 को निकलेगी जैन रथयात्रा

समाज के मीडिया प्रभारी पुष्पेन्द्र जैन ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्षमावाणी पर्व के अवसर पर 30 सितंबर को भव्य रथयात्रा निकाली जाएगी जिसमें जिनेन्द्र प्रभु को रथ में विराजमान कर नगर भ्रमण कराया जाएगा व पलवल का प्रसिद्ध बैण्ड आकर्षण का केंद्र रहेगा।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article