जयपुर। दसलक्षण पर्व के पावन अवसर पर श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र पारसनाथ चूलगिरी पर 19 सितंबर से 28 सितंबर तक आयोजित होने वाले विधान में लगभग 150 श्रद्धालुओं द्वारा प्रतिदिन बड़े आनंद के साथ प्रात : बजे से श्री अभिषेक शांतिधारा की क्रियाओं के बाद, देव शास्त्र गुरु, सोलहकरण, पंचमेरू, दसलक्षण महामंडल विधान, पारसनाथ भगवान आदि की पूजाओं का साजों से आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर 28 सितंबर अनंत चतुर्दशी के दिन प्रात: पूजन के पश्चात 10 बजे श्री जी का अभिषेक किया जाएगा, तत्पश्चात माल की बोलियां होगी, उसके पश्चात विधान का विसर्जन कर श्री जी को पांडुक्षिला से मूल वेदिका पर विराजमान किया जाएगा।