जयपुर। राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स, श्री रामकृष्ण गौ सेवा समिति, पर्यावरण संरक्षण समिति, राजस्थान जन मंच ट्रस्ट, पक्षी चिकित्सालय व वेटरनरी चिकित्सकों राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स में आयोजित समारोह में पशु ,पक्षी और पर्यावरण की सेवा के लिए 29 वर्षों से सक्रिय कमल लोचन को‘राष्ट्रीय जीव सेवा शिरोमणि सम्मान’से सम्मानित किया गया। लोचन को महाराष्ट्र के आर्टिस्ट का स्केच चित्र, राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स की स्टोन और जेम्स से निर्मित पेंटिंग व रामकृष्ण गौ सेवा समिति ने साफा, पर्यावरण संरक्षण समिति ने गीता पुस्तक एवं अन्य प्रतिनिधियों ने माला, दुपट्टा और शाॅल ओढ़ाकर व 51 हजार रुपए नकद देकर सम्मानित किया। समारोह में चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष डॉ. केएल जैन, समारोह अध्यक्ष उपभोक्ता मामलों के विशेषज्ञ देवेंद्र मोहन माथुर, वरिष्ठ पशु चिकित्सा डॉ. तपेश माथुर, डॉ. सुधीर भार्गव, डॉ. आर पी सिंह, गौ सेवा के जग्गू प्रसाद, समाजसेवी अनिल ऋषि, राजस्थान जन मंच के अध्यक्ष अभय नाहर , महिला समिति की रितु लोचन पर्यावरण समिति के राजेश प्रजापति सहित अन्य प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि गत 29 वर्षों से लोचन पशु-पक्षी और पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य कर रहे हैं, उनके द्वारा निःशुल्क पक्षी चिकित्सालय का संचालन भी 23 वर्षों से किया जा रहा है अब तक वह 3 लाख से अधिक पक्षियों की इलाज एवं संरक्षण का कार्य कर चुके हैं। कोरोना काल में 700000 से अधिक का पक्षियों का चुगा उन्होंने अलग-अलग चुगा स्थान पर वितरित किया। कमल लोचन की पहल पर राजस्थान में विशेष अभियान चलाकर मकर संक्रांति के अवसर पर घायल पक्षियों की मदद की जा रही है। लोचन के सम्मान पर कई संगठनों के प्रतिनिधियों ने खुशी जताई है।