विमल जोला/निवाई। सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में जैन मुनि शुद्ध सागर महाराज एवं विधानाचार्य पण्डित सुरेश कुमार शास्त्री के सानिध्य में निवाई में जैन मुनि शुद्ध सागर महाराज एवं श्रावक श्राविकाएं पुनित संधी हितेश छाबड़ा पदमचंद जैन एवं शिमला जैन रश्मि जैन सहित कई श्रावक श्राविकाओं ने 10 दिन के दशलक्षण पर्व में निर्जरा उपवास किए। जैन समाज के प्रवक्ता विमल जौंला ने बताया कि मंगलवार को सभी तपस्वियों ने निर्जरा 8 उपवास पूरे किए जो चतुर्दशी तक उपवास चलेगा। इस दौरान साता पूंछने का एंव विनतियो का दौर शुरू हुआ जिसमें महिलाओं ने तपस्वियों के यहां शांतिनाथ भवन में विनतियो में भजन कीर्तन एवं भक्ति नृत्य की प्रस्तुतियां दी। इस दौरान पण्डित सुरेश कुमार शास्त्री ने श्रद्धालुओं को कहा कि यह उपवास जन्म जन्म के बंधे हुए कर्म का क्षय करके अपने जीवन को सार्थक बनाने के लिए मोक्ष मार्ग पर चलने का प्रयास किया हमे अपने जीवन में इस तरह की भक्ति आराधना करनी चाहिए। जौंला ने बताया कि शुद्ध सागर महाराज ने अपने आत्म कल्याण के लिए 10 दिन का उपवास किया। निवाई शहर में अनेक बालक बालिकाओं ने 3 दिन के रत्नत्रय के तेला भी धारण किया गया है। सभी तपस्वियों ने कल्पद्रुम महामण्डल विधान की आराधना की।