Sunday, September 22, 2024

श्री केसरिया पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में सजीव झांकी “देख तमाशा लकड़ी का” लगाई गई

जयपुर। श्री केसरिया पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, केसर चौराहा, मुहाना मंडी रोड, मानसरोवर पर सुगंध दशमी पर्व के पावन अवसर पर एक भव्य सजीव झांकी “देख तमाशा लकड़ी का” लगाई गई, जिसमे जीवन मे लकड़ी की उपयोगिता ओर महत्व को दर्शाया गया। मंदिर जी के अध्यक्ष महावीर कासलीवाल ने बताया की झांकी का विधिवत उद्धघाटन समाज श्रेष्ठी शैलेंद्र – मनीषा जैन (त्रिवेणी नगर) एवं परिवार और दीप प्रज्ज्वलन नरेन्द्र – मीना जैन ने किया। ओर मंदिर जी मंत्री नरेश जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम में सांगानेर विधान सभा के लोकप्रिय जनसेवक पुष्पेंद्र भारद्वाज, क्षेत्रिय पार्षद शंकर बाजडोलिया, संजय सिंघानिया एवं कई गणमान्य व्यक्ति कार्यकम में पधारे ओर पूरे जयपुर शहर से लोगो ने इस कार्यक्रम में पधार कर शिरकत की एवं झांकी को सराहा। कार्यक्रम के संयोजकों विनीत छाबड़ा, जिंतेंद्र जैन, सुशील बाकलीवाल, मोहित जैन, कमलेश जैन, हेमंत जैन, भूपेंद्र जैन, अरुण कासलीवाल, तरुण जैन, अनिल जैन, अरविंद जैन, सुरेंद्र जैन, संजय सेठी, अशोक कुमार जैन, प्रदुमन जैन एवं पर्व जैन ने अपने हाथों से इस भव्य सजीव झांकी का निर्माण किया। ओर इस झांकी मे मंदिर जी से जुड़े हुए सदस्यो ने भाग लिया।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article