जयपुर। श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर विवेक विहार में सुगंध दशमी के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सुगंध दशमी के अवसर पर श्री जी के अभिषेक करने के बाद मे 108 रिद्धि मत्रों के द्वारा भगवान पारसनाथ के अभिषेक किए गए। ब्रह्मचारी पूर्णिमा दीदी के द्वारा सुगंध दशमी का महत्व बताया गया। पर्यूषण पर्व के संयोजक दीपक सेठी ने बताया कि शाम को कैलाश पर्वत की भव्य झांकी लगाई गई। झांकी के7 उद्घाटन पुण्याजक परिवार विकास अंजना काला जापान वाले परिवार की ओर से किया गया । इस अवसर पर समाज के पदाधिकारी ने काला परिवार के सभी सदस्यों का स्वागत एवं अभिनंदन किया । कैलाश पर्वत की भव्य झांकी देखने के लिए पुरुषों और महिलाओं का सैलाब उमर पड़ा।झांकी देखने आए हैं जैन महासभा के पवन जी जैन एवं उनकी टीम ने झांकी की तारीफ की और कहां की विवेक विहार की टीम हमेशा ही हर कार्य में आगे रहती है। इस मौके पर पधारे जैन महासभा के पदाधिकारीगण का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष अनिल जैन आईआरएस, सचिव सुरेंद्र पाटनी ने झांकी देखने के लिए आए हुए अतिथि गण एवं सकल दिगंबर जैन समाज जयपुर के सभी पधारे हुए महिला, पुरुषों, एवं बच्चों का आभार जताया… कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष पारस छाबडा, उपाध्यक्ष अरुण रावकां, भागचंद पाटनी, सुबोध पहाड़िया, अरुण पाटनी, अमित ठाेलिया, पंकज रारा, अनिल पाटनी, अशीष शाह, धर्मचंद जैन, संजय पापड़ीवाल, अनिल जी पराणा, जिनेंद्र छाबड़ा, संजय जैन लाडनूं, अरविंद जैन, प्रशांत सेठी, मुकेश सेठी, दीपक कासलीवाल, राजेश बधाल, नीरज ठाेलिया, विकास ठाेलिया, पूर्व पार्षद मोनिका जैन अंजना काला, स्वाति जैन, ललित छाबड़ा, सरिता पाटनी, मोना सेठी, शशि जैन, महिला मंडल सचिव अलका पांडया, सुनीता कासलीवाल, रौनक बगड़ा, सहित समाज के सदस्यगण उपस्थित थे।