Sunday, November 24, 2024

महावीर इंटरनेशनल रॉयल का सामूहिक क्षमापना महोत्सव हुआ संपन्न

अमित गोधा/ब्यावर। समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था महावीर इंटरनेशनल रॉयल का सामूहिक क्षमापना महोत्सव पारिवारिक गोठ के साथ रविवार को श्री आदिनाथ जैन तीर्थ बलाड में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ! संस्था सचिव रुपेश कोठारी ने जानकारी दी कि जैन समाज के सबसे बड़े त्यौहार सावंस्तरिक क्षमापना पर्व विगत दिनों गया इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल रॉयल परिवार का सामूहिक क्षमापना महोत्सव रविवार को आयोजित किया गया जिसमे सभी सदस्यों ने अपने द्वारा जाने अनजाने में हुए गलतियों के लिए क्षमा याचना की! कार्यक्रम संयोजक अभिषेक नाहटा, राहुल बाबेल, नवलेश बुरड, पुष्पेन्द्र चोधरी के अनुसार इस अवसर पर सदस्यों की पारिवारिक गोठ का भी आयोजन किया गया जिसमे हाउजी प्रतियोगिता एवं मनोरजक गेम्स भी रखे गए एवं प्रभु भक्ति का भी आयोजन रखा गया जिसमे सदस्यों एवं नन्हे नन्हे बच्चो ने सुन्दर प्रस्तुतिया दी! पंकज सखलेचा, दिलीप बी.भण्डारी, योगेन्द्र मेहता, मनोज हिंगड़, बाबूलाल आच्छा ने बताया कि इस अवसर पर संस्था की साधारण सभा भी आयोजित हुए जिसमे संस्था के द्वारा गत माह में किये गए कार्यो का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया एवं आगामी कार्य योजना पर विचार विमर्श किया गया! साधारण सभा में संस्था अध्यक्ष अशोक पालडेचा ने नवागुंतक 10सदस्यों का परिचय कराते हुए उन्हें संस्था के सदस्य पद की शपथ दिलाई एवं संस्था की पिन लगाकर अभिनन्दन किया गया ! संस्था के 5 माह के अल्प समय में 52 सदस्य होने पर सभी सदस्यों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई एवं शुभ कामनाये प्रकट की! इस मौके पर सितम्बर माह में जन्मे वीर एवं वीर सदस्यों का जन्मदिन भी मनाया गया! इस अवसर पर दिलीप दक, रवि बोहरा, अशोक रांका, प्रदीप मकाना, मनोज रांका, प्रतीक पदावत, पदम बिनायकिया, रोहित मुथा, अक्षय बिनायकिया, गौतम रांका, हेमेन्द्र छाजेड, आशीष कोठारी, मुकेश लोढ़ा, मनोज हिंगड़, तेजेश डुंगरवाल, दीपक सांखला, सुर्रेन्द्र रांका, दीपक भण्डारी, अंकित रांका, नीता दक, विनय डोसी, मंजू बाफना, रूपा कोठारी, कोमल मेहता, राजलक्ष्मी धारीवाल, अनीता पगारिया, हेमलता नाहर, प्राची पिपाडा, धनेन्द्र डोसी, अशोक कोठारी, मुकेश बाफना, अमित मेहता, संदीप खीचा, जितेन्द्र धारीवाल, कमल पगारिया, रूपचन्द नाहर, सिद्धार्थ पिपाडा, कान्ता पालडेचा, दीपशिखा सखलेचा, विजयलक्ष्मी दक, प्रेमलता आच्छा, अंजना रांका, पूनम मकाना, टीना रांका, विनीता मुथा, पायल रांका, रौशनी छाजेड, निकिता कोठारी, मीनाक्षी डुंगरवाल, नीतू सांखला, रेखा नाहटा, वसंता भण्डारी, सारिका खीचा, अंजली पदावत आदि कई सदस्य उपस्तिथ रहे! कार्यक्रम का संचालन रुपेश कोठारी ने किया एवं संस्था अध्यक्ष अशोक पालडेचा ने सभी का आभार ज्ञापित किया!

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article