जयपुर। सुगंध दशमी के अवसर पर टोंक रोड स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर जय जवान काॅलोनी में जैन ग्रंथों पर आधारित ’जैन रामायण’ की भव्य सजीव झांकी रविवार को सजाई गई। जैन ग्रंथ्रों पर आधारित प्रंसंगों के साथ भगवान राम और राम के वंशज जैन धर्म होंने का इतिहास को साझा करती इस झांकी के दर्शनार्थ देर रात तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष अशोक जैन नेता व मंत्री राजा मेहंदीवाला ने बताया कि झांकी का उद्घाटन समाजश्रेष्ठी सुशील कुमार रानीवाला परिवार व दीप प्रज्जवलन रतन लाल कटारिया परिवार ने किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि जितेन्द्र-रीटा गंगवाल रहे। सभी अतिथियों का मंदिर प्रबंध समिति की ओर से भव्य स्वागत सत्कार किया। उन्होेंने बताया कि इस झांकी के लिए बच्चों ने बडी बारीकी से हर भूमिका और वाचन को कंठस्थ किया । यह झांकी खास होंने के साथ ही लोगों के लिए प्रेरणादायी रही और झांकी के माध्यम से लोगों ने भगवान राम और राम के वंशज जैन धर्म होंने का इतिहास को साझा किया और देर रात तक झांकी के दर्शन के लिए मंदिर प्रांगण में आते रहे। उन्होंने बताया कि इस सफल झांकी के मुख्य संयोजक संदीप-नीतू कटारिया व रजत-पलक जैन थे। इसके अलावा मृदुला पाटनी, सुमन ठोलिया, मीनू बगड़ा, श्रद्धा कटारिया, कीर्ति जैन, मेहा बख्शी, रूपम लुहाड़िया, बरखा काला, सुरुचि जैन, सोनल जैन, पूजा जैन, प्रियंका चैधरी, राषि बगड़ा, दीप्ति जैन, कविता जैन व नेहा अजमेरा को संयोजक थे। श्री पार्श्व युवा मंडल के अध्यक्ष निखलेश कटारिया व मंत्री अनुज बाकलीवाल ने बताया कि झांकी के रुपिन काला, विशाल जैन, गौरव गोधा,नवीन पाटनी, पुष्पेन्द्र पाटनी, सिद्धांत काला, निहित पांडया, सौरभ अजमेरा, राजीव चैकड़ायत, लव लुहाड़िया, मोहित जैन व आलोक जैन सह-संयोजक थे।