जयपुर। सुगंध दशमी के पावन अवसर पर श्री चंद्रप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर, सेक्टर – 10, मालवीय नगर, जयपुर द्वारा भव्य झांकी “यक्ष रक्षित भूगर्भ जिनालय” लगाई गई। झांकी में परम पूज्य मुनि पुंगव 108 श्री सुधासागर जी महाराज के कर कमलों द्वारा सांगानेर में जो भूगर्भ चैत्यालय निकाला गया था उन्ही स्मृतियों व क्षणों को पुनः जागृत करने का प्रयास किया गया। इस भव्य झांकी का उदघाटन मंदिर जी के परम शिरोमणि संरक्षक व मुनि पुंगव 108 श्री सुधासागर जी महाराज के अनन्य भक्त, समाज श्रेष्ठि, उत्तम कुमार – श्रीमती सरोज देवी पांड्या एवं परिवार, मालवीय नगर द्वारा किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में साधर्मी बंधुओ ने आकर झांकी का अवलोकन किया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक कालीचरण सराफ, समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्षा अर्चना शर्मा सहित भाजपा के कई प्रमुख नेता जितेंद्र श्रीमाली सतीश शाह भी पधारे। झांकी का निर्माण विमलेश राणा के संयोजन में मंदिर व्यवस्था समिति द्वारा मंदिर समिति ट्रस्ट के तत्वावधान में महिला मंडल के सहयोग से किया गया।