जयपुर। अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन जयपुर जिला व एवरग्रीन देव आनंद सोसायटी के बैनर तले देवानंद की 100वींजयंती पर ‘गाता रहे मेरा दिल’ कार्यक्रम राजस्थान इन्टरनेशनल सेंटर में आयाजित हुआ। इस मौके पर देवानंद पर फिल्माए कलाकारों ने अभी न जाओ छोड़कर के दिल अभी भरा नहीं..जैसे एक से बढ़कर एक तराने सुनाकर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम चेयरमैन रोटेरियन सुधीर जैन गोधा ने बताया कि इस खूबसूरत शाम में गायक आलोक कटधारे ने चूड़ी नही मेरा दिल है.., प्रियंका मित्रा ने गाया कांटो से खींच के ये आंचल.., विश्वनाथ मातूंगे ने खोया खोया चांद.., धर्मेंद्र छाबड़ा ने है अपना दिल तो आवारा.., राजेश शर्मा ने ऐसे न मुझे तुम देखो.. गानों पर दर्शकों की तालिया बटोरी व झूमने को मजबूर कर दिया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम से पूर्व कलानेरी आर्ट गैलरी के स्टूडेंट्स की ओर से लगाई गई प्रदर्शनी का उद्घाटन सभी ऑर्गेनाइजर्स ने किया। इस दौरान आर्च एकेडमी के स्टूडेंट्स ने देवानंद पर आधारित फैशन परेड भी की। को चेयरमैन संजय पाबूवाल, अनु दीक्षित ने बताया कि कार्यक्रम में वरिष्ठ आईपीएस सचिन मित्तल, आईएएस समित शर्मा, प्रिंसिपल सीजीएसटी कमिश्नर चेतन जैन, आयकर आयुक्त शैलेंद्र शर्मा, रिटायर्ड हाई कोर्ट न्यायाधीश दीपक महेश्वरी, मेजर जनरल अनिल माथुर, पूर्व मुख्य सचिव अशोक जैन, राजेंद्र भानावत, पवन गोयल, जेडी महेश्वरी केदार गुप्ता सहित बड़ी संख्या में गण मान्य लोगो ने भाग लिया। संचालन आईपीएस बाबा ने किया।