सायकाल कवि सम्मेलन हुआ
जयपुर। श्री दिगंबर जैन मंदिर चन्द्रप्रभ जी दुर्गापुरा, जयपुर में दशलक्षण महापर्व में दिनांक 25 सितंबर 2023 सोमवार को प्रातः 6.30 बजे मूल नायक श्री 1008 चन्द्रप्रभ भगवान जी के प्रथम अभिषेक शांतिधारा करने का पुण्यार्जन विमल कुमार जैन श्रीमती पुष्पा जैन गंगवाल परिवार ने प्राप्त किया। दश लक्षण महा मण्डल पूजा के सोधर्म इन्द्र इंद्राणी भी आप ही रहे तथा महा आरती का पुण्यार्जन अर्जुन नगर निवासी श्रीमती ललिता देवी ज्ञान चंद जैन बाकलीवाल ने प्राप्त किया। ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रकाश चन्द जैन चांदवाड़ एवं मंत्री राजेन्द्र कुमार जैन काला ने बताया कि उत्तम तप धर्म की विधानाचार्य पंडित दीपक शास्त्री के मंत्रोच्चार एवं संगीतकार पवन बड़जात्या एवं पार्टी की मधुर आवाज़ में उत्तम तप धर्म की पूजा भक्ति भाव से श्रद्धालुओं द्वारा की गई। महाआरती के पश्चात उत्तम तप धर्म पर श्री दिगम्बर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर की गरिमा व रीतिका जैन बालिकाओं ने प्रवचन किए। ट्रस्ट की सांस्कृतिक मंत्री श्रीमती रेखा पाटनी एवं श्रीमती ऋतु चांदवाड़ ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को होगा। महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती रेखा लुहाड़िया एवं मंत्री श्रीमती रानी सोगानी ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में सोमवार को कवि सम्मेलन की बहुत ही अच्छी प्रस्तुति हुई। दर्शक तालियां बजाते रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुकेश कल्पना शाह एवं श्रीमती रीना अभिषेक जैन थे। सुरेन्द्र कुमार सुनीता काला ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।