Sunday, September 22, 2024

जन्मजयंती समारोह में श्रध्दांलुओं का उमड़ा जन सैलाब

दृष्ट संकल्प और प्रतिज्ञाधारी थे युगप्रधान आचार्य जयमल जी महाराज : महासती धर्मप्रभा
सुनिल चपलोत/चैन्नई।
दृढ़ प्रतिज्ञाधारी थें,एक भवा वतारी युगप्रधान आचार्य जयमल जी महाराज।रविवार साहूकार पेट जैन भवन मेंआचार्य जमल जी एवं श्रमण संघ के प्रथम आचार्य आत्माराम जी की जन्मजयंती समारोह में महासती धर्मप्रभा ने गुणगान करते हुए कहा कि इतिहास के पृष्ठों पर ऐसे कुछ ही यशस्वी नाम अमर होते है। जिन्होंने अपने संकल्प और दृढ़ प्रतिज्ञा साधना के बलबूते मानव जाति का उत्थान और कल्याण करते हुए इतिहास के स्वर्णिम पृष्ठों पर अमर हो चुके है उन सूची मे एक भवावतारी आचार्य जयमलम जी महाराज को उपकारो सम्मूर्ण समाज भूल नहीं पाएगा जो एक दृढ़ संकल्पी, अडिग,ब्रहनवर्ती,परम वैरागी तीव्र स्मरण शक्ति धारक, महायोगी, उत्कृष्ट दयावान,महामानव,त्यागी दिव्य अवतारी आत्मा थें आपका जीवन बहुत ही त्याग,तपस्या व साधना से जुड़ा हुआ था। जब आपका जन्म हुआ तभी आपके पिता को रणभूमि में विजय मिली जिससे आपका नाम जयमल रखा गया। उन्होंने अपने जीवन में कभी भी पराजय का मुंह नहीं देखा। अपने जीवन काल में अनेक जगहो पर अधर्म की शिथिलता को मिटाया और धर्म का परचम फहराया। 22 वर्ष की उम्र में एक बार जिनवाणी का श्रवण कर संसार के सुखों को छोड़कर संयमी बने। दीक्षा लेने के पहले ब्रम्हचर्य की प्रतिज्ञा ली,मात्र तीन घंटे तक एक पैर पर खड़े रहकर प्रतिक्रमण सूत्र एवं अल्प समय में कही आगमों को कंठस्थ कर लिए। अपने गुरू भूधर जी का साथ व हाथ जब तक अपने सर पर रहेगा तब तक जयमल जी ने एकांतर तप (एक दिन उपवास व दूसरे दिन भोजन)की प्रतिज्ञा पहले ही गुरू से ले ली थी।भूधर जी के देवलोक गमन होने पर उनके निर्जीव देह को देखकर आजीवन हाथ पैर फैलाकर (आडा आसन)बिस्तर पर शयन नहीं किया।साध्वी स्नेह प्रभा ने कहा कि जयमल जी म.सा.ने अपने जीवन मे जितनी भी प्रतिज्ञाएं ली उनको संकल्प के साथ निभाया था। साहूकार पेट श्री संघ के कार्याध्यक्ष महावीर चन्द सिसोदिया ने बताया कि इसदौरान जय कलश जाप लाभार्थी उत्तमचन्द,गौतमचन्द सिंघवी एवं जन्म जयंती समारोह के गौतम प्रसादी के लाभार्थी एम.अजित राज एम.अशोक,एन.राकेश कोठारी का साहूकार पेट चातुर्मास के प्रमुख लाभार्थी मोहनलाल गढ़वाणी,महामंत्री सज्जनराज सुराणा,पदम चन्द ललवानी सुरेश डूगरवाल,मोतीलाल ओस्तवाल जितेंद्र भंडारी,बादलचन्द कोठारी,रमेश दरड़ा, महावीर कोठारी,शांतिलाल दरड़ा,अशोक सिसोदिया,शम्भूसिंह कावड़िया संजय खाबिया, राजेश चौरड़िया आदि सभी ने पदाधिकारियों ने.जयंती एवं जाप के लाभार्थी परिवार को शोल माला मोमेंटो देकर हजारोँ श्रध्दांलूओ की उपस्थिति मे सम्मानित किया गया। जन्मोत्सव गुणागान समारोह मे उपनगरों से पधारें अतिर्थीयो मे पारसमल गादिया,ताराचंद तातेड़,उत्तम चन्द बोकड़िया,ललित मकाणा,सुरेश लुणावत, प्रेम चन्द कोठारी गौतम चन्द डूगरवाल, सज्जनराज कोठारी,पदम चन्द कोठारी आदि की उपस्थिति रहीं। इसदौरान सुनिल कोठारी,मोनिका अलीजार,लब्दि कोठारी,चंदा देवी कोठारी आदि सभी ने बड़ी तपस्या के साध्वी धर्मप्रभा से प्रत्याख्यान लिए।सभी तपस्यार्थीयो का श्रीसंघ के पदाधिकारियों ने स्वागत किया गया।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article