जयपुर। सेक्टर 3, शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, मालवीय नगर में दिगम्बर जैन महासमिती, मालवीय नगर संभाग B ब्लॉक इकाई द्वारा आयोजित दस धर्मो पर आधारित “सास बहू की कहानी-व्यंग एवं हास्य नाटिका” का मंचन हुआ । जिसका संयोजन सुमन पाटनी, संगीता लुहाड़िया, मंजू लुहाड़िया द्वारा किया गया साथ ही अष्ट ग्रह निवारक भक्तामर स्त्रोत के आठ काव्यों का नृत्य के साथ संगीतमय प्रस्तुति श्रीमती शैफाली, प्रियंका, रीना, रुचिका, गरिमा, पूजा, रेखा, सलोनी, वाणी एवं प्रशिता, चारवी, मीशा द्वारा बहुत ही भक्तिमय प्रभावशाली तरीके से किया गया। जिससे सभी श्रोता मंत्रमुग्ध हो कर भाव विभोर हो गए! दिगम्बर जैन महासमिति, मालवीय नगर संभाग के अध्यक्ष अजीत बड़जात्या ने बताया कि इस अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री सुरेन्द्र पांड्या, राजस्थान अंचल के अध्यक्ष अनिल जैन आई पी एस रिटायर्ड एवं कोषाध्यक्ष रमेशचंद जैन ने गरिमामयी उपस्थिति देकर कार्यक्रम का अवलोकन किया जिनका तिलक, माल्यार्पण शिरोमणि संरक्षक मुकेश पांड्या, लल्लू लाल बैनाड़ा, B ब्लॉक इकाई के अध्यक्ष रविन्द्र बिलाला, नरेंद्र जैन द्वारा किया गया। आंचलिक अध्यक्ष अनिल जैन ने अपने उदबोधन में मालवीय नगर संभाग के कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए सदस्यता अभियान तथा अन्य कार्यों के लिए प्रेरित किया। पारितोषिक वितरण संरक्षक सदस्य एवं संयुक्त मंत्री विनोद जैन -मधु जैन द्वारा किया गया। अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ नवरत्न जैन, कैलाश लुहाड़िया, शकुन बड़जात्या, मंजू काला, प्रीति बाकलीवाल, रंजना बोहरा, विद्या सेठी, किरण जैन, विमला जैन तथा जगतपुरा से पधारे अशोक जैन, राकेश जैन आदि ने उपस्थिति दी। संभागीय कोषाध्यक्ष अरुण काला एवं B ब्लॉक इकाई के अध्यक्ष रविन्द्र बिलाला ने सबका आभार व्यक्त किया।