विमल जोला/निवाई। सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में जैन मुनि शुद्ध सागर महाराज के सानिध्य में बिचला जैन मंदिर के शांतिनाथ भवन में पर्युषण महापर्व के दौरान जिनश्री महिला मण्डल द्वारा आदर्श बहु और माडर्न जमाना नाटक का मंचन किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। चातुर्मास कमेटी के प्रचार प्रसार संयोजक विमल जौंला ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सोधर्म इन्द्र महावीर प्रसाद छाबड़ा, निर्मल चंवरिया, विमल पाटनी एवं ज्ञानचंद सोगानी ने आचार्य विशुद्ध सागर महाराज के चित्र का लोकार्पण करके दीप प्रज्ज्वलित किया गया। इस दौरान आदर्श बहु लधु नाटिका जो हमें जमाने के साथ माडर्न होने तथा उसी के साथ भगवान और भगवान के चमत्कारों पर विश्वास करने के लिए प्रोत्साहित करती है। कार्यक्रम का संचालन संगीता गिन्दोडी ने किया।कार्यक्रम में पिंकी जैन सेठ जी, संजू चंवरिया सेठानी,अंतिमा गिन्दोडी रीना जैन बहु, गुडडी सिरस, माया जैन, अंजू जैन, नेहा जैन, नीरु झिलाय ,आशा जैन, अंजू भाणजा ने अभिनय किया जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रशंसा की। इस अवसर पर पुनित संधी, हितेश छाबड़ा, हेमचंद संधी, त्रिलोक सिरस, महावीर प्रसाद छाबड़ा, महेंद्र चंवरिया, राजेश गिन्दोडी, पंकज जैन, अमित कटारिया, त्रिलोक पांडया सहित कई लोग मौजूद थे।