Saturday, November 23, 2024

दशलक्षण पर्व पर दिगंबर श्रद्धालुओं ने धर्मध्वजा के साथ सुगंध दशमी मनाई

मनोज सोनी/निंबाहेड़ा। दिगंबर जैन समाज के तत्वावधान में आयोजित दशलक्षण पर्व के अंतर्गत रविवार को जिनालय के शिखर वंदन कर धर्मध्वजा फहराकर श्रद्धालुओं ने सुगंधदशमी पर्व भव्यता पूर्वक मनाया। समाज के प्रवक्ता मनोज सोनी के अनुसार रविवार को आदिनाथ मंदिर पर धर्मावलंबियों ने दशलक्षण पर्व के अंतर्गत आज छटवे दिन उत्तम संयम धर्म की विशेष पूजा अर्चना कर जिनालय शिखर पर पूर्ण विधिविधान से धर्म ध्वजा फहराई। सायंकाल बड़ी तादात में समाज अध्यक्ष सुशील काला के नेतृत्व में श्रद्धालुओं ने सुगंध दशमी के तहत श्री आदिनाथ मंदिर, शांतिनाथ चेत्यालय ओर श्वेतांबर मंदिर में अपने आठों कर्मो के विःशमन हेतु सामूहिक रूप से पूजन अर्चन के साथ धूप खेई। इस अवसर पर मंदिर परिसर में आयोजित धर्म सभा में सुगंध दशमी कथा का वाचन प्रवीणा दीदी अग्रवाल द्वारा किया गया। वही प्रतिदिन रात्रि को सांस्कृतिक कार्यक्रम पूजा नितिन जैन एवम् सलोनी रक्षित पटवारी के सानिध्य में संपन्न हो रहे है जिसमे बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन भाग लेकर धर्म लाभ ले रहे है।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article