श्रीमति समता गोदिका ने दी भव्य प्रस्तुति
जयपुर। भाद्रप्रद माह में दशलक्षण पर्व के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में श्री पारसनाथ दिगंबर जैन चेत्यालय में बापू नगर दिगंबर जैन महिला मंडल की और से जैन धार्मिक संगीतमय तंबोला का दिनांक 21 सितम्बर 23 गुरुवार को रात्रि 8 बजे से आयोजन किया गया। मंडल की अध्यक्षा श्रीमती सुरीला सेठी ने बताया की मंदिरजी में सायंकाल 6 .30 बजे संगीतमय आरती की गई। 7.00 बजे से उत्तम आर्जव धर्म पर प्रवचन व 8 बजे से संगीतमय तंबोला कार्यक्रम बापू नगर निवासी स्वरकोकिला श्रीमती समता गोदिका ने अपनी मधुर आवाज में आयोजित की। समता की आवाज के जादू को सभी श्रावको ने पूरे कार्यक्रम के दौरान मंत्र मुग्ध होकर सुना। मंदिर समिति के अध्यक्ष ताराचंद पाटनी व सचिव जे के जैन साहब ने बताया की कार्यक्रम में सर्वप्रथम जिनेंद्र प्रभु के समक्ष आज के मुख्य अतिथि श्रीमती रेणु लुहाड़िया, सौरभ मोनिका लुहाड़िया परिवार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया व प्रभु की स्तुति की , मंगलाचरण में श्रीमती राजकुमारी अजमेरा के साथ मंडल की सभी सदस्यओ ने भाग लिया। अतिथि का सम्मान मंदिर समिति के उपाध्यक्ष राजकुमार सेठी, कार्याध्यक्ष राजीव जैन सह सचिव महावीर जैन झागवाले व कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र मोदी ने किया। महिला मंडल की सह सचिव श्रीमती राजकुमारी अजमेरा व कोषाध्यक्ष श्रीमती रेणु जैन घीवाले ने समता का तिलक लगाकर व माला पहना कर स्वागत किया। दुपट्टा पहनाकर कर श्रीमती रितु कासलीवाल ने समता का सम्मान किया। कार्यक्रम में पधारे राकेश गोदिका का सम्मान ज्ञानचंद झांझरी व कमलेश बाकलीवाल ने किया। फिर शुरू हुआ भक्ति के साथ भजनों का तंबोला कार्यक्रम जिसमें सहयोगी रही श्रीमती अंजू लुहाड़िया, रीमा गोदिका व सुधा पाटनी के साथ महिला मंडल की सभी सदस्याए। पूरे कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कमलेश बाकलीवाल ने किया। श्रीमती सुरीला सेठी ने सभी का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया।