बापू नगर संभाग द्वारा आज होगा आयोजन
जयपुर। श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन चेत्यालय बापू नगर जयपुर में युवा भजन सम्राट रूपेश जैन द्वारा भक्ति संध्या का भव्य आयोजन आज शनिवार 23 सितंबर को होगा। बापू नगर संभाग के अध्यक्ष उमराव मल संघी ने बताया कि दशलक्षण महापर्व के दौरान शनिवार, दिनांक 23 सितंबर सांय 7:30 बजे श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन चैत्यालय, गणेश मार्ग, बापू नगर में प्रसिद्ध, हर दिल अजीज, युवा भजन सम्राट रूपेश जैन इंदौर द्वारा भक्तिमय पार्श्व वंदन का कार्यक्रम दिगंबर जैन समाज बापू नगर संभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है। विश्व विख्यात भजन सम्राट रूपेश जैन ने भगवान बाहुबली, नमोकार मंत्र, तीर्थ राज समेद्व शिखर, पर्युषण पर्व आदि पर अनेक गीत, भजन, अपनी मधुर आवाज में गाकर सम्पूर्ण भारत वर्ष के जैन समाज मे अपना सर्वोच्च स्थान बनाया है। उनकी आवाज सुनने जयपुर जैन समाज मे काफी उत्साह है। बापू नगर संभाग के उपाध्यक्ष ज्ञान चंद झांझरी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुधांशु – ऋतु कासलीवाल, तथा दीप प्रज्वलन अतुल – शशि सोगानी द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक राजेश बड़जात्या तथा सुरेंद्र कुमार मोदी कार्यक्रम की सफ़लता के लिये कटिबद्ध है। संभाग के संयुक्त मंत्री निर्मल संघी ने बताया कि मंच संचालन मनीष बैद, रवि सेठी द्वारा किया जाएगा।