अखिल भारतीय श्रावक संस्कार शिविर से नशें के खिलाफ शंखनाद
आगरा। आपने जीवन में मांस मधु सहद शराब का सेवन नहीं किया ये इसलिए तो आपको ऐसा देश मिला ऐसी संस्कृति मिली जहां शराब पीने की मनाही है मांस को भारतीय संस्कृति में वर्जित किया गया। नशा किसी भी प्रकार का हो वह सदा त्याज्य है आपको उच्च कुल मिला है भारतीय भूमि में जन्म हुआ जहां तीर्थंकर राम कृष्ण महावीर का जन्म हुआ ऐसी पावन भूमि पर जन्म लेने के वाद आप सभी का कर्तव्य बनता है कि आप अपने नगरों में पहुंच कर नशा विरोधी अभियान चलायें नशा के दुष्परिणाम से अवगत करायेंगे तो ऐसे संस्कार शिविर की सार्थकता होगी उक्त आश्य केउद्गार अखिल भारतीय श्रावक संस्कार शिविर की विशाल धर्मसभा को हरि पर्वत आगरा में संबोधित करते हुए मुनि पुगंव श्री सुधासागरजी महाराज ने व्यक्त किए।
नशें की लत से देश का अरवो खरबो रूपए बर्बाद हो रहा है
उन्होंने कहा कि नशें की लत के कारण देश का अरबो खरबो रूपए बर्बाद हो रहा है सबसे बड़ी बात इससे की घर उजड़ रहे हैं मैं हमेशा कहता हूं कि गुटखा खाने वाले में सबसे ज्यादा कैंसर जैनियों को होगा और उसमें जो शिविर में आया हो तो उसे तो होगा ही होगा ये शिविर का अतिशय है इसलिए कहा गया है जिस संस्कृति में इन चीजों को निषेध किया गया है उसे हम क्यों अपनायें आपने बहुत मेहनत से पैसा कमाना है इसका सदुपयोग करना सीखे पुण्य के उदय में ये सब आपको मिला है इससे कुछ ऐसा करें जिससे आपके कुल की कीर्ति बड़े।
शिविरार्थी नशें के खिलाफ अपने नगरों में अभियान चलायें
मध्यप्रदेश महासभा संयोजक विजय धुर्रा ने बताया कि तीस वे अखिल भारतीय श्रावक संस्कार शिविर में देशभर से फर्म के माध्यम से चयनित तीन हजार से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं जिनको परम पूज्य आध्यात्मिक संत निर्यापक श्रमण मुनि पुंगव श्रीसुधासागरजी महाराज क्षुल्लक श्री गंभीर सागर जी महाराज के सान्निध्य में दोपहर में मुनि पुंगव श्रीसुधासागरजी महाराज द्वारा विशेष प्रशिक्षण दिया समाजिक सुधारों के साथ ही व्यक्तित्व निर्माण की कला सिखायी जा रही है समारोह में संयोजक मनोज वाकलीवाल ने कहा कि इस शिविर का निर्देशन हुकुम काका कोटा दिनेश गंगवाल जयपुर विशेष मार्ग दर्शन प्रतिष्ठा चार्य प्रदीप भइया शुयस अशोक नगर विनोद भ इया जवलपुर सुकांत भइया महावीर भइया अजमेर कर रहे हैं इसके साथ ही विनोद भइया छतरपुर कुन्थकुमार उदयपुर सुनील भइया रायपुर मोनूभइया चरगुआ सोनू भइया जवलपुर सौरव भइया सहित अन्य विद्वान इस शिविर में गहन प्रशिक्षण दे रहे हैं इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप जैन PNC , नीरज जैन (जिनवाणी)- महामंत्री निर्मल कुमार जैन मोट्या-कोषाध्यश मनोज कुमार बाकलीवाल- मुख्य संयोंजक पी० एल० बैनाडा कार्याध्यक्ष हीरालाल बैनाड़ा – स्वागतध्यक्ष जगदीश प्रसाद जैन – ललित जैन (डायमन्ड)अमित बाबी राजेश जैन गया बाई के जैन विमल मारसंस भोलानाथ सिंघंई जितेन्द्र कुमार जैन शिखर चंद सिघई उपस्थित रहे।