सीकरी। जैन मंदिर में दशलक्षण पर्व के चौथे दिन उत्तम शौच धर्म मनाया गया। समाज के सभी श्रावक श्राविकाओं ने बड़े भक्ति भाव से उत्तम शौच धर्म की पूजन की व शांतिधारा करने का अवसर किशनचंद अनूप जैन परिवार को प्राप्त हुआ। इससे पूर्व गुरुवार शाम को अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन युवा परिषद् द्वारा एक मिनट प्रतियोगिता करायी गई। युवा परिषद् के अध्यक्ष पुष्पेन्द्र जैन ने बताया कि एक मिनट प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतियोगियों से एक मिनट में तीर्थंकरों के नाम क्रम से लगाना, ॐ बोलना, ढोक लगाना, बाॅल्टी में बाॅल डालना, खैरीज बीनना, मोमबत्ती जलाना,धागा में सुई डालना आदि कार्य कराएं गए व विजेताओं का चयन उम्र के आधार पर दो ग्रुपों में किया गया। पहले 3 से 12 वर्ष तक के ग्रुप में प्रथम स्थान छवि, द्वितीय झील व तृतीय नमह जैन ने प्राप्त किया तथा 12 वर्ष से अधिक उम्र वाले ग्रुप में पायल जैन ने प्रथम, हर्षित जैन ने द्वितीय व करिश्मा जैन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को रिखवचंद अजय जैन द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष संतोष जैन, महामंत्री कपिल जैन,डिम्पल जैन, टीकम जैन, दीपक जैन, कमल जैन, नरेंद्र जैन आदि मौजूद रहे।