प्रकाश पाटनी/भीलवाड़ा। महावीर कॉलोनी स्थित श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में दस लक्षण पर उत्तम आर्जव धर्म के दिन मूल नायक श्री शांतिनाथ भगवान पर महामस्तकाभिषेक एवं शांतिधारा उत्साह पूर्वक की गई। ट्रस्ट के सचिव संजय जैन ने बताया कि प्रातः सभी प्रतिमाओं पर अभिषेक कर विनय कुमार गोधा एवं अनिल कुमार बड़जात्या परिवार ने मुलनायक शांतिनाथ भगवान पर शांतिधारा की। अन्य प्रतिमाओं पर भी श्रावकों ने शांतिधारा की। इस उपरांत उत्तम आर्जव धर्म की पूजा- अर्चना कर अर्ग समर्पण किये। रात्रि में 7:00 बजे श्रीजी की एव 48 दीपों से भक्तामर की महाआरती की गई। इस उपरांत पंडित सेजल भैया सा॓गानेर द्वारा शास्त्र सभा में उत्तम आर्जव धर्म पर व्याख्यान दिया। बिंदु एवं आयुषी गोधा के संयोजन में भाग्य एवं पुरुषार्थ विषय पर सुंदर धार्मिक तंबोला आयोजित हुआ। बड़ी संख्या में प्रतियोगियों ने भाग लिया।