मित्तल हॉस्पिटल के हाउसकीपिंग स्टाफ ने दी शानदार प्रस्तुति
अजमेर। मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर,अजमेर में हाउस कीपर्स डे मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत रंगारंग प्रस्तुतियों से हुई। हॉस्पिटल के हाउसकीपिंग स्टाफ ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर हाउसकीपिंग स्टाफ की ओर से फैशन शो का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम नगर निगम की डिप्टी कमिशनर श्रीमती कीर्ति कुमावत के मुख्यातिथ्य में हुआ। इस मौके पर नगर निगम अजमेर की हैल्थ ऑफिसर श्रीमती बबीता सिंह विशिष्टअतिथि रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता हॉस्पिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस के जैन ने की। वाईस प्रेसीडेंट श्याम सोमानी, डिप्टी जनरल मैनेजर विजय रांका, अतिरिक्त चिकित्सा अधीक्षक डॉ दीपक अग्रवाल, नर्सिंग अधीक्षक राजेन्द्र गुप्ता ने कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन हाउस कीपिंग प्रभारी हेमराज महावर ने किया। इस मौके पर हाउस कीपिंग विभाग की ओर से फूलों के द्वारा आकर्षक रंगोली सजाई गई। विभाग की महिला कर्मचारियों ने नृत्य और गायन की शानदार प्रस्तुतियां देकर सभी का मनमोह लिया। फैशन शो में हाउस कीपिंग स्टाफ की आउट स्टेडिंग प्रस्तुतियां देखकर निर्णायक भी अचम्भित रह गए। फैशन शो में पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर रोशन सिंह, द्वितीय सुरेन्द्र सिंह एवं तृतीय कैलाश विश्नोई तथा महिला वर्ग में परमा प्रथम, नीना गुप्ता द्वितीय एवं सपना तृतीय स्थान पर रहें। मुख्य अतिथि डिप्टी कमिशनर श्रीमती कीर्ति कुमावत ने कहा कि हाउसकीपिंग स्टाफ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े संस्थान की रीढ़ की हड्डी होता है। उन्होंने कहा कि हॉसिपटल में पहुुंचने वाले रोगी और रोगी के परिवारजन दोनों को ही हॉस्पिटल के हाउसकीपिंग स्टाफ से वास्ता पड़ता है। ऐसे में उनके द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाएं ही हॉस्पिटल की छवि और विश्वास को स्थापित करती हैं। उन्होंने कहा कि मित्तल हॉस्पिटल में हाउसकीपिंग स्टाफ द्वारा दी गई प्रस्तुतियां देखकर लगता ही नहीं कि यह वह कर्मचारी है जो एक परिचारक के तौर पर रोगियों को हॉस्पिटल में सेवाएं दे रहे हैं। इन्हें देखकर लगता है कि यह सभी अच्छे प्रशिक्षित कलाकार हैं। उन्होंने हॉस्पिटल की सेवाओं की सराहना की और इस तरह की गतिविधियों को सतत बनाए रखने की अपेक्षा की। हैल्थ ऑफिसर श्रीमती बबीता सिंह ने कहा कि रोगियों के साथ दुख और तकलीफ में काम करते हाउसकीपिंग स्टाफ की मनस्थिति किस तरह की रहती होगी इसे समझा जा सकता है कि किन्तु हाउसकीपिंग वीक के शुभारम्भ पर दिखी प्रस्तुतियों से लगता है कि कर्मचारियों में काम के साथ साथ सांस्कृतिक विरासत और परम्पराओं की भी बखूबी समझ है। कार्यक्रम के आरंभ में सभी हाउसकीपिंग स्टाफ के माथे पर कुमकुम का तिलकार्चन कर उन्हें सभागार में प्रवेश कराया गया और उन्हें सम्मान के साथ बैठाया गया। हॉस्पिटल के सीईओ एस के जैन ने कर्मचारियों से पूर्व निष्ठा और समर्पण भाव से रोगियों को सेवाएं देने तथा हॉस्पिटल की सेवाओं के प्रति उनका भरोसा कायम बनाए रखने को प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल का हाउसकीपिंग स्टाफ अब से रोगी की सेवा और हॉस्पिटल की स्वच्छता के प्रति समर्पित भाव से संकल्पित रहेगा। अंत में सभी आगन्तुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।