धुआँ, टोंक। श्री सुपार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर धुआँ में भादवा शुक्ल षष्ठी गुरुवार को श्री जी का पंचामृत अभिषेक एवं भगवान सुपार्श्वनाथ की वृहद शांति धारा की गई। शिखर चंद पाटौदी ने बताया कि गुरुवार को प्रात: श्री जी का जलाभिषेक किया गया तत्पश्चात मूल नायक भगवान सुपार्श्वनाथ का पंचामृत अभिषेक किया गया जिसमें घी दूध दही नारियल पानी अनार रस इक्षु रस सुगंधित जल सर्वऔषधी केसर चंदन आदि से भगवान का पंचामृत अभिषेक किया गया। उपस्थित श्रद्धालुओं ने भगवान के जयकारे लगाए जिससे संपूर्ण मंदिर परिसर भगवान की भक्ति में सराबोर हो गया ।तत्पश्चात ऋद्धिमंत्रों के उच्चारण के साथ भगवान की वृहद शांतिधारा की गई। श्रद्धालुओं ने पार्श्वनाथ भगवान, मुनिसुव्रतनाथ भगवान एवं चौबीस तीर्थंकर भगवान का पूजन कर श्री जी के चरणों में अष्ट द्रव्य एवं श्रीफल समर्पित किये। इस अवसर पर शिखर चंद पवन कुमार मुकेश कुमार विमल कुमार महावीर प्रसाद अंजना देवी अंपा देवी विमला ज्योति रुचि आरती आदि मौजूद थे। महिलाओं द्वारा दसलक्षण विधान की पूजा के तहत उत्तम आर्जव धर्म की पूजा की एवम श्री जी को अष्ट द्रव्य एवं श्रीफल चढ़ाए गए। ज्योति जैन ने बताया कि दसलक्षण पर्व के दौरान धुआं जैन मंदिर को खूबसूरत डेकोरेशन से सजाया गया सांयकाल मंदिर में भगवान की महाआरती भक्तामर का पाठ एवं णमोकार का जाप किया गया तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम में भक्ति नृत्य एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया।