जयपुर। श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर त्रिवेणी नगर में वीतराग दस लक्षण धर्म के दूसरे दिन उत्तम मार्दव पर्व भक्ति-भाव के साथ मनाया गया। मंत्री रजनीश अजमेरा ने बताया कि प्रात: भगवान के प्रथम: अभिषेक का सौभाग्य धर्मश्रेष्ठी सुनील संजीव लुहाड़िया परिवार को प्राप्त हुआ। वह शीला देवी छाबड़ा की पुण्यतिथि पर राकेश छाबड़ा द्वारा शांति धारा की गई। रात्रि में कार्यक्रम का दीप प्रज्जलन समाज सेवी नरेंद्र बज परिवार द्वारा किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत “जिन शासन प्रश्नों का खेल खेल-खेल में मेल” धार्मिक हाऊजी जितेंद्र जी- सुनीता कासलीवाल द्वारा खिलाई गई। पुरस्कार समाज सेवी नरेंद्र -निर्मला सेठी परिवार द्वारा दिया गया। समिति के अध्यक्ष महेन्द्र काला ने बताया कि इस अवसर पर राजस्थान जैन युवा महासभा के पदाधिकारी भी उपस्थित थे। मंदिर जी में दस लक्षण पर्व पर प्रतिदिन जय जिनेन्द्र प्रतियोगिता चल रही है जो कि शैलेन्द्र जैन, जितेन्द्र व नरेश कासलीवाल द्वारा कार्यक्रम किया जा रहा हैं।
संकलन: नरेश कासलीवाल