जयपुर। श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र चुलगिरी में भव्य दस लक्षण विधान का आयोजन हो रहा है। श्रेष्ठि हेमंत जैन ने बताया कि प्रातः 6 बजे से मूल नायक पार्श्वनाथ भगवान के अभिषेक शांतिधारा हुई उसके पश्चात दस लक्षण विधान के अंतर्गत उत्तम मार्दव धर्म की पूजा हुई। इस अवसर पर मूल नायक पार्श्वनाथ के प्रथम अभिषेक मौलिक जैन, अनिरुद्ध जैन, पांडुक शिला प्रथम अभिषेक शिवम जैन, संतोष बॉस, मूल नायक पार्श्वनाथ की शांति धारा नरेंद्र बड़जात्या, अतुल जैन, पांडुक शिला शांति धारा मनीष जैन, पारस कासलीवाल ने की। 19 सितंबर से शुरू हुआ विधान 28 सितंबर तक प्रतिदिन प्रातः 6 बजे से प्रारंभ होगा।