जयपुर। श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर विवेक विहार में 10 दिवसीय दशलक्षण महापर्व की भक्तिमय शुरुआत हुई । समाज सचिव नरेश जैन मेड़ता ने बताया कि ब्रह्मचारिणी पूर्णिमा दीदी के निर्देशन में प्रातः काल 5:00 बजे ध्यान योग कार्यक्रम, 6:00 बजे से श्री जी के अभिषेक, 8:00 बजे ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद में दशलक्षण महापर्व मुख्य कलश विधान मंडल पूजा एवं शाम को सामूहिक आरती एवं ब्रह्मचारिणी पूर्णिमा दीदी एवं जय श्री दीदी के द्वारा प्रवचन, महिला मंडल के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दशलक्षण पर्व के संयोजक दीपक सेठी ने बताया कि 10 दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम दिन प्रातः काल श्री जी के अभिषेक करने के बाद ध्वजारोहण का कार्यक्रम पुण्यार्जक मुकेश मंजू सोगानी परिवार के द्वारा विधिवत मंत्राैचार से किया गया एवं इसके बाद दस दिवसीय दशलक्षण मंडल मुख्य कलश विधान पूजन के पुण्यार्जक भागचंद कांता देवी पाटनी परिवार के द्वारा विधानमंडल पर मंगल कलश की स्थापना की गई । संगीतकार संजय जैन लाडनूं एवं मनोज जैन ने भक्ति के शानदार भजनों की प्रस्तुति दी । इस अवसर पर मंदिर प्रागंण में सभी श्रावक श्राविकाऐ नृत्य करने के साथ ही भक्ति के रंग में रंग गए । सायंकाल सामूहिक महाआरती पुण्यार्जक भागचंद , संदीप , मोनु रारा परिवार नलबाड़ी के द्वारा की गई। ब्रह्मचारिणी पूर्णिमा दीदी एवं जय श्री दीदी ने अपने प्रवचन में 10 दिवसीय दशलक्षण पर्व के महत्व को बताया । इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत महिला मंडल के द्वारा मंगलाचरण की प्रस्तुति दी गई एवं पूर्णिमा दीदी के सानिध्य में धार्मिक प्रश्न मंच का आयोजन किया गया । प्रश्न मंच के प्रायोजक राजेश अनीता ,अरुण डोली रावंका परिवार के द्वारा इनाम वितरित किए गए । समाज अध्यक्ष अनिल जैन आईआरएस ने अपने उद्बबाैधन में कहा समाज के सभी सदस्यगण सभी कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी निभाएं। इस अवसर पर उन्होंने अरिहंत शालिनी बगड़ा परिवार द्वारा अखंड दीपक एवं मंडल स्थापना इंद्र आशिका मंदिर जी में दिए जाने पर समाज की ओर से आभार व्यक्त किया ।कार्यक्रम के अंत में सचिव सुरेंद्र पाटनी ने सभी का आभार जताया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष पारस छाबड़ा, अरुण पाटनी, नरेंद्र निखार ,सुबोध पहाड़िया, महेश जैन, शशि जैन, राजमती पाटनी, मैना कासलीवाल, अमित ठाेलिया अनिल पाटनी, आशीष शाह, पंकज रारा,सजंय पापडी़वाल, पदमचंद पाटनी,मनाेज कासलीवाल, साैभागमल जैन, मुकेश सेठी, सुनील सरावगी, सुरेंद्र बुचरा, धर्मेंद्र गंगवाल , अशोक बाकलीवाल, जिनेंद्र छाबड़ा पदमचंद साैगाणी,असीम पतंगिया, ताराचंद छाबड़ा, धर्मचंद जैन, राजेश बधाल, प्रशांत सेठी, दीपक कासलीवाल, आयुष पाटनी, महिला मंडल अध्यक्ष सरला बगड़ा, सचिव अलका पांडया, कोषाध्यक्ष सुनीता कासलीवाल, रौनक बगडा़, पूर्व पार्षद मोनिका जैन,अंजना काला, शाैभा कासलीवाल, माेना सेठी,निक्कू रारा, सरिता पाटनी, ललिता छाबड़ा, स्वाति जैन, किरण पापड़ीवाल, शाेभा शाह, निवेदिता पाटनी, सहित समाज के श्रावक श्राविकाऐ उपस्थित रहे ।