Saturday, November 23, 2024

ब्यावर इंटेक द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन

अमित गोधा/ब्यावर। भारतीय संस्कृति निधि संस्थान के इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कक्चरल हेरिटेज INTECH के ब्यावर चैप्टर द्वारा होटल विक्रांत में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे INTECH के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों एवं ब्यावर जिला स्तर पर क्विज कंपीटीशन में पुरुस्कृत रही स्कूल के विद्यार्थियों एवं अध्यापक अध्यापिकाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम संयोजक डॉ नरेंद्र पारख को एक और मानद डॉक्टरेट डिग्री अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त होने पर संस्था के पदाधिकारियो द्वारा डाॅ. पारख का माला, शाॅल और पचरंगी साफा पहनाकर राजस्थानी परम्परा से स्वागत सम्मान किया गया। गरिमापूर्ण आयोजन में वरिष्ठ सदस्य एम.एम.मोदी ने डाॅ पारख के विराट व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उनकी विलक्षण प्रतिभा व गुणों की विवेचना की। कन्वीनर रामप्रसाद कुमावत ने शिक्षा के क्षेत्र में ब्यावर में बरसों से महसूस की जा रही रिक्तता को भरने की दिशा में डाॅ. पारख के प्रभाव व प्रयासों को उल्लेखनीय उपलब्धी करार दिया और कहा कि नारी सशक्तिकरण की दिशा में लोकतांत्रिक मूल्यों को कायम रखते हुए शिक्षादान के प्रति जिस समर्पण भाव से वर्द्धमान शिक्षण संस्थान व समिति जुटे हुए हैं, इसकी दूसरी कोई मिसाल नहीं है। डाॅ.पारख ने अपने उदबोधन में बेबाकी से इस सत्य को उजागर किया कि वर्द्धमान शिक्षण समिति के सभी संस्थान मिशनरी भाव से ब्यावर जिले ही नहीं प्रदेश की प्रतिभाओं को निखारने हेतु दृढ़संकल्पित हैं क्योंकि जैन समाज के अहिंसक भामाशाह ज्ञान के आलोक को फैलाने का कार्य जीवदया की तरह अनिवार्य मानते हैं। उन्होने इन्टैक ब्यावर अध्याय द्वारा रखे सम्मान समारोह को यादगार और प्रेरक बताया तथा आभार जताते हुए कहाकि इससे उन्हें कला संस्कृति एवं धरोहर संरक्षण की दिशा में और अधिक सक्रियता से कार्य करने की शक्ति मिली है। समारोह में क्विज कॉम्पीटिशन की विनर टीम बी.एल.गोठी स्कूल के दोनो विद्यार्थियों तथा रनर टीम के.डी.जैन स्कूल के दोनो विद्यार्थियों सहित फाइनल राउण्ड हेतु चयनित चारों टीम को पुरस्कार वितरित किए गए। समारोह में क्विज काॅम्पीटीशन संचालन के प्रमुख सूत्रधार प्रिंसीपल एवं मानसिंह चौहान के सक्रिय सहयोग की भी सराहना कर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम में श्याम शर्मा, बालकिशन गोठवाल, कृष्णकांत सिंहल को जन्मदिन की लाखों-लाख बधाइयाँ दी गई। साथ ही विदेश यात्रा से लौटे सदस्यगण सर्वश्रेष्ठ हरिभाई हेमलानी, पुष्पेंद्र कुमावत, नारायणलाल कुमावत का भी स्वागत किया गया। समारोह में सदस्य डाॅ.एम.एल.शर्मा, अर्जुनलाल सांखला, को-कन्वीनर श्यामसुन्दर शर्मा, उत्तम भण्डारी, गोपाल डाणी, अशोक गोयल, हरि हेमलानी, सत्यनारायण अग्रवाल, दीपक गुप्ता आदि ने भी शुभकामनाएं व्यक्त की।अंत में रमेश यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article