मनीष विद्यार्थी/सागर। जैन मिलन मकरोनिया क्षेत्र क्रमांक 10 के तत्वावधान में दशलक्षण महापर्व के प्रथम दिन उत्तम क्षमा के अवसर पर श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर अंकुर कॉलोनी में भव्य संगीत मय भजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आचार्य श्री के चित्र का अनावरण एवं दीप प्रज्वलन वीर अशोक जैन पटवारी अध्यक्ष टस्ट कमेटी एवं मुख्य संयोजक जैन मिलन, वीर सुरेश जैन अध्यक्ष, वीर सुरेंद्र जैन मालथौन मार्गदर्शक, वीर आकाश जैन बजाज ,वीर पं. उदय चंद्र शास्त्री, युवा वीर सुकुमार जैन एवं वीर रविंद्र जैन मंत्री ,वीर श्रेयांश सेठ कार्यकारी अध्यक्ष, अति वीर महेश जैन एसडीओ राष्ट्रीय संयोजक एवं इंजीआलोक जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में वीरांगना रीता जैन द्वारा मंगलाचरण किया गया। इसके बाद प्रतिभागियों ने अपनी अपनी प्रस्तुति प्रस्तुत की जो की बड़ी ही मनमोहक कुंडलपुर के बड़े बाबा एवं आचार्य श्री पर आधारित थी । वीर सुरेश जैन अध्यक्ष ने बताया कि इस संगीत मय भजन प्रतियोगिता में 25 प्रतिभागियो ने भाग लिया। निर्णायक मंडल में वीर प्रोअमरचंद जैन, वीर अरूण जैन व्याख्याता, वीरां रश्मि दिवाकर, वीरां माया जैन, वीरां सीमा जी एवं वीरां विद्या चौधरी थी जिनके निर्णय के आधार पर प्रथम सुरभि जैन द्वितीय अनु जैन तृतीय दीक्षा जैन एवं सांत्वना पुरस्कार पलक जैन एवं ऋतु जैन को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिवीर महेश जैन एसडीओ वीर श्रेयांश सेठ एवं इंजीआलोक जैन द्वारा दिए गए ।इस अवसर पर प्रमुख रूप से वीर आकाश बजाज, वीर हेमचंद जैन ,वीर संपत जैन, वीर अरविंद जैन, वीर अजीत जैन ,वीर सुमत जैन, वीर वीरेंद्र जैन, वीर मृगेंद्र जैन ,वीर जिनेश जैन, वीर दिनेश जैन, वीर मनोज जैन, वीर प्रदीप जैन, वीर संजय जैन शक्कर, वीर संतोष जैन गढ़ाकोटा, वीर शीतल जैन, वीर महेंद्र जैन, वीर अनूप जैन वीर आनंद जैन, वीर पी सी जैन, वीर प्रकाश जैन के साथ-साथ बड़ी में समाजजन एवं वीर वीरांगनाएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन वीर प्रो. अरविंद जैन द्वारा किया गया कार्यक्रम के अंत में भी रविंद्र जैन मंत्री द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।