पूरे देश से शामिल होंगे बड़ी संख्या में श्रद्धालु
जयपुर। दिगम्बर जैन आचार्य पुष्पदंत सागर महाराज के शिष्य, जीवन आशा हॉस्पिटल के प्रेरणा स्त्रोत आचार्य सौरभ सागर महाराज का 29 वां दीक्षा दिवस समारोह गुरुवार, 21 सितंबर को श्रद्धा – भक्ति के साथ मनाया जायेगा। मुख्य समन्वयक गजेन्द्र बड़जात्या एवं जिनेन्द्र जैन जीतू ने बताया कि इस मौके पर वर्षायोग समिति द्वारा दोपहर 1.00 बजे से प्रतापनगर स्थित मुख्य पांडाल पर दीक्षा दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया जायेगा। जिसमें राजधानी जयपुर ही नही बल्कि दिल्ली, यूपी, एमपी, हरियाणा, उत्तराखंड आदि राज्यों से हजारों की संख्या में श्रद्धालुगण सम्मिलित होगे। कार्याध्यक्ष दुर्गा लाल जैन नेताजी ने बताया कि गुरुवार को प्रातः 5.15 बजे गुरुभक्ति, प्रातः 6.15 बजे जिनाभिषेक, शांतिधारा प्रातः 7 बजे से विधान पूजन, दोपहर मध्याह 1 बजे से पाद प्रक्षालन, शास्त्र भेंट, गुणानुवाद सभा और मंगल आरती का आयोजन होगा। समारोह में राजस्थान सरकार में मंत्री महेश जोशी, विधायक कालीचरण सराफ, उपमहापौर पुनीत कर्णावट, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय बापना, बाल आयोग सदस्या संगीता गर्ग, भाजपा जयपुर शहर पूर्व अध्यक्ष संजय जैन, राजस्थान जैन युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन, प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा सहित अन्य गणमान्य श्रेष्ठिगण भी सम्मिलित होगे और आचार्य श्री से आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।