Saturday, September 21, 2024

जैन मंदिरों में उत्तम मार्दव धर्म की पूजन की गई

संस्कार शिविर के शिविरार्थियो को घर भोजन कराने के लिए शिविरार्थी रहे कम लेकिन ले जाने वालों की संख्या अधिक

आगरा। दस लक्षण पर्व की बेला में आगरा नगर में एक अलौकिक संस्कार शिविर हो रहा है। जिसमें लगभग 4000 शिविरार्थी भाग ले रहे। यह संस्कार शिविर कई आयामों को ले रहा है लेकिन आगरा नगर ने अतिथि देवो भवों को चरितार्थ कर दिखाया है। सभी इन्हें घर पर स्नेह के साथ भोजन कराने के लिए अहो भाग्य मान रहे हैं और कह रहे अतिथि पधारे म्हारे देश।संस्कार शिविर के शिविरार्थी के आने को आगरा वासी यह सौभाग्य मान रहे है। मनोज जैन बाकलीवाल इन सभी के प्रति गदगद भाव से भरे हुए हैं और कह रहे हैं हम सभी उनके आभारी रहेंगे। वह कह रहे हैं इसी प्रकार के उद्गार कमलानगर के हर घर से आ रहे हैं, घर घर मे अतिथी लेकर जा रहे लोग। आज तो आलम यह था कि निमन्त्रण पर ले जाने वाले अधिक और अतिथी पड गये कम। यह आलम पूरे आगरा शहर का रहा।वही बेलनगंज में आतिथ्य स्वागत के साथ भोजन कराया गया। इससे अधिक आगरा के अन्य स्थानों का वर्णन करें तो पश्चिमपुरी जैन मंदिर में शिवराथियो भव्य स्वागत किया गया।

दूसरे दिन बुधवार को मंदिर में उत्तम मार्दव धर्म की पूजन की

जैन समाज के दशलक्षण पर्व के दूसरे दिन बुधवार को मंदिर में उत्तम मार्दव धर्म की पूजन की गई| आगरा के हरीपर्वत स्थित श्री 1008 शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर के अमृत सुधा सभागार में मुनिपुगंव श्री सुधा सागर जी महाराज एवं क्षुल्लक श्री 105 गंभीरसागर जी महाराज ससंघ के मंगल सानिध्य में 30 वा श्रावक संस्कार शिविर का आयोजन चल रहा है। श्रावक संस्कार शिविर के दूसरे दिन का शुभारंभ शिविरार्थी ने सुबह धर्मध्यान एवं श्रीजी का अभिषेक और शांतिधारा के साथ किया, साथ ही सभी चार हजार शिविरार्थी ने मुनिश्री के मंगल सानिध्य एवं बाल ब्रह्मचारी प्रदीप भैया जी एवं बाल ब्रह्मचारी विनोद भैया जी बाल ब्रह्मचारी महावीर भैया जी के कुशल निर्देशन में मंत्रोच्चारण के साथ उत्तम मार्दव धर्म की पूजन की मांगलिक क्रियाएं संपन्न की| मुनिश्री ने उत्तम मार्दव धर्म पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के दिन व्यक्ति को अपने मान का मर्दन कर देना चाहिए अहंकारी व्यक्ति का मान हमेशा घटता है वहीं विन्रम व्यक्ति का मान हमेशा बढ़ता है और कहा की समाज में जिस व्यक्ति की ज्यादा बुराई हो रही है वह व्यक्ति ज्यादा श्रेष्ठ होता है अत: बुराई से कभी न डरे जिस व्यक्ति के सबसे ज्यादा दुश्मन होते है वह जीवन में हमेशा आगे बढ़ता है| शाम: 6:00 बजे से मुनिश्री का जिज्ञासा समाधान कार्यक्रम आयोजित हुआ वही 7:00 बजे से सभी शिविरार्थी ने संगीतमय मुनिराज की मंगल आरती की गई| मीडिया प्रभारी शुभम जैन के मुताबिक गुरुवार को श्रावक संस्कार शिविर के तीसरे दिन उत्तम आर्जव धर्म की पूजन की जाएगी| शिविर में देशभर से गुरुवर के 4000 भक्त भाग ले रहे हैं। धर्मसभा का संचालन मनोज जैन बाकलीवाल द्वारा किया गया। धर्मसभा में प्रदीप जैन पीएसी, नीरज जैन जिनवाणी, हीरालाल बैनाड़ा, निर्मल मोठया, पन्नालाल बैनाड़ा, राकेश सेठी, मीडिया प्रभारी शुभम जैन जगदीश प्रसाद जैन सुनील जैन ठेकेदार राकेश जैन पर्देवाले, राहुल जैन, पंकज जैन यतीन्द्र जैन, शैलेन्द्र जैन, समस्त आगरा जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

रिपोर्ट : मीडिया प्रभारी शुभम जैन

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article