दिगम्बर जैन धर्मावलंबियों के साथ मनाया रोट तीज पर्व
जयपुर। दिगम्बर जैन धर्मावलंबियों ने मंगलवार को रोट तीज पर्व भक्ति भाव से मनाया। दिगम्बर जैन बन्धुओं ने घरों में रोट- खीर एवं तुरई का रायता बनाकर अपने मित्रों,अन्य धर्मों के बन्धुओं को घर बुलाकर खिलाया। इससे पूर्व शुद्धता के साथ रोट बनाये जाकर सर्वप्रथम रोट, घी, बूरा, तुरई का रायता मंदिरों में पाट पर चढाया गया। राजस्थान जैन युवा महासभा के सांगानेर सम्भाग के अध्यक्ष चेतन जैन निमोडिया ने बताया कि सांगानेर विधायक डॉ अशोक लाहोटी को रोटतीज के मौके पर घर पधारे। इस मौके पर लाहोटी ने दिगम्बर जैन धर्मावलंबियों को रोटतीज एवं दशलक्षण महापर्व की बधाई दी। निमोडिया के अनुसार मंदिरों में श्रद्धालुओं द्वारा भक्ति भाव से चौबीस तीर्थंकरों की पूजा के बाद तीनों काल के 108 जाप्य ”ॐ ह्री भूत वर्तमान भविष्यत काल सम्बन्धी चतुर्विशति तीर्थंकरेभ्यों नम:” किये गये। महिलाओं ने व्रत उपवास किये। यह व्रत तीन साल तक किया जाता है। जैन के मुताबिक रोट तीज के व्रत से अक्षय निधि की प्राप्ति होती है। भट्टारक परम्परा से रोट तीज की शुरुआत हुई। इसे त्रैलोक्य (त्रिलोक) तीज भी कहते हैं।