चौमूं। शहर में चंद्रप्रभु शांतिनाथ पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर जी में सकल जैन समाज द्वारा दस लक्षण महापर्व के दौरान प्रथम दिवस पर प्रातः कालीन अभिषेक शांति धारा उत्तम क्षमा धर्म की पूजन की गई। जैन समाज प्रवक्ता पंकज बड़जात्या ने बताया कि यह सभी कार्यक्रम सकल दिगंबर जैन समाज के तत्वावधान में हो रहे हैं। आज की शांति धारा एवं अभिषेक करने का सौभाग्य नरेश कुमार नितेश कुमार नवीन कुमार पहाड़िया को प्राप्त हुआ। जैन समाज मंत्री राजेंद्र पाटनी ने बताया कि अगर जीवन में जीना है तो अहिंसा मार्ग अपनाओ अहिंसा का सबसे बड़ा गहना क्षमा है। क्षमा धर्म की नीव है । क्षमा शब्द दुश्मन को भी दोस्त बना देता है जियो और जीने दो का संदेश देता है आयोजक हीरालाल सुनील जैन के सानिध्य में सायकालः आरती भजन नवकार एवं जैन भजन हाऊ जी के कार्यक्रम संपन्न हुए। इन सभी कार्यक्रमों के दौरान जैन समाज अध्यक्ष राजेंद्र जैन समाजसेवी धर्मचंद चौधरी धन कुमार जैन नेमीचंद निहालचंद चौधरी पदमचंद जैन जयकुमार शकुंतला देवी छाबड़ा शांति देवी जैन महिला मंडल अध्यक्ष सुमन देवी पहाड़िया रविता जैन इत्यादि श्रावक मौजूद थे।