जयपुर। दिल्ली रोड स्थित बंगाली बाबा गणेश मंदिर में चल रहे श्री महागणपति महोत्सव में मंगलवार को गणेश चतुर्थी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर प्रथम पूज्य को मोदक अर्पित,महाआरती व बैंड वादन व भजन संध्या हुई। आयोजन में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
बंगाली बाबा मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष नारायण लाल अग्रवाल व उपाध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक संजय पतंगवाला ने बताया कि आज सुबह से ही कार्यक्रम स्थल भक्ति और आस्था के रंग में डूबा नजर आया। इसके बाद शुरू हुए गणेश चतुर्थी के कार्यक्रम,जिसमें सुबह सबसे पहले प्रथम पूज्य के अभिषेक के बाद बंगाली बाबा गणेश को मोदक अर्पित किए। इसी दिन दोपहर में महाआरती व बैंड वादन के शाम को कोलकाता से आए फूलों से गणेश जी की विशेष फूल बंगले की झांकी सजाई गई।फूल बंगले में विराजे गणेश जी महाराज सभी को बीच आकर्षण का केन्द्र रहे।
उन्होंने बताया कि इसके बाद हुई भजन संध्या में गणेश महाराज को भजन कलाकारों ने भजनों से रिझाया। इस दौरान दौरान मंदिर में आने वाले भक्तों को प्रसादी वितरित की गई। इस अवसर पर राजनैतिक,सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपनी हाजिरी लगाई।