रेनवाल, जयपुर। जैन समाज रेनवाल द्वारा स्थानीय पार्श्वनाथ मंदिर जी में दशलक्षण पर्व प्रारंभ हुए। प्रातः प्रथम अभिषेक एवं शांतिधारा की बोली विमल कुमार, विकास कुमार विनायक द्वारा ली गई। तत्पश्चात समाज के लोगों द्वारा श्री जी का अभिषेक किया। प्रातः दशलक्षण मंडल विधान की पूजा आरंभ हुई। विधान में मंगल कलश की स्थापना विनोद कुमार-मीना देवी गंगवाल द्वारा की गई। दीप प्रज्वलन कमल कुमार-ममता देवी गंगवाल द्वारा किया गया। विधान की पूजा में मधु बिलाला, आशा बिलाला द्वारा भजन प्रस्तुत किए गए। श्रवण संस्कृति संस्थान सांगानेर से पधारे पंडित अनुभव शास्त्री जी द्वारा उत्तम क्षमा पर प्रवचन दिए गए। सायंकाल भक्तामर में प्रथम दीप प्रज्वलन रेनवाल नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमान अमित जी ओसवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर ललित पाटनी, हितेश डोलिया, चंद्र कुमार गोधा, यतिन डोलिया, प्रतीक बिलाला, वर्धमान गंगवाल, नवरतन सोगानी, महावीर गंगवाल आदि उपस्थित थे।