जयपुर। आज चंडीगढ़ विश्वविद्यालय ने राजीव गांधी उन्नत प्रौद्योगिकी केंद्र (R-CAT) के साथ मिलकर समझौता (MoU) पर हस्ताक्षर किए। इस महत्वपूर्ण समारोह में इंदरजीत सिंह, कमिश्नर, डीओआईटी और सी, राजस्थान सरकार (भारत), सुश्री ज्योति लुहाड़िया, कार्यकारी निदेशक, R-CAT, और सुश्री विनिता श्रीवास्तवा (संयुक्त निदेशक), R-CAT, संजीव जैन निदेशक चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, डॉ ऋषि प्रकाश शुक्ल संयुक्त निदेशक, आशीष श्रीवास्तव संयुक्त निदेशक और डीओआईटी और सी, भारत सरकार के अधिकारी और विभिन्न आईटी कंपनियों जैसे SAS, Apple, Oracle, Red Hat, Adobe आदि के वरिष्ठ स्तर के अधिकारी शामिल हुए। इस आयोजन की शुरुआत इंदरजीत सिंह, कमिश्नर, डीओआईटी और सी, राजस्थान सरकार (भारत) द्वारा की गई, और उन्होंने R-CAT के मूल उद्देश्य को बताया। चंडीगढ़ विश्वविद्यालय, जो एशिया प्रशांत क्षेत्र में प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय है, युवाओं के लिए तकनिकी कौशल आधारित प्रशिक्षण को प्रोत्साहित करने के लिए R-CAT के साथ MoU पर हस्ताक्षर किये। R-CAT और चंडीगढ़ विश्वविद्यालय मिलकर काम करेंगे ताकि विज्ञान/इंजीनियरिंग/प्रौद्योगिकी छात्रों, युवाओं, और मध्य कार्यकारी पेशेवरों की क्षमता, रोज़गारी, और गतिविधि को बढ़ावा मिले और ये सभी राजस्थान, भारत, और दुनिया के विकसित और उभरते तकनीकी उद्योगों को आगे बढ़ाने में मदद करे मिस्टर संजीव जैन, संचालक चंडीगढ़ विश्वविद्यालय ने युवाओं के विकास के लिए R-कैट के योगदान को सराहा और इसे सरकार की एक दूरगामी सोच बताया। इस समारोह को सुश्री ज्योति लुहाड़िया, कार्यकारी निदेशक, R-CAT द्वारा भी संबोधित किया गया, जिन्होंने R-CAT की यात्रा और उपलब्धियों को साझा किया। संजीव जैन ने कहा है कि चंडीगढ़ विश्वविद्यालय और R-CAT मिलकर दुनिया के लिए नया मानक तय करेंगे। यह समझौता राजस्थान के युवाओं के लिए एक नई दिशा की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है, और चंडीगढ़ विश्वविद्यालय इसमें एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।